दतिया। जिले की भांडेर पुलिस ने लाखों की चोरी करने वाले चोर को 72 घंटों के अंदर पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने चोर के पास से चोरी किए गए 2.50 लाख कीमत के आभूषण बरामद कर लिए हैं.
पुलिस ने बताया कि चोर ने 3 जुलाई के दिन संतोष सर्राफा के सूने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें उसने घर में रखे सोने-चांदी के लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था. वहीं पुलिस ने मामले की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
इसी बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बजरिया मोहल्ले के रहने वाले एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने सोने और चांदी के जेवरात बरामद किए हैं.