ETV Bharat / briefs

18 साल के लड़के ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस मामले की जांच में जुटी - श्योपुर न्यूज

श्योपुर जिले के मैदावली में एक युवक अपनी बहन के यहां जाने का कहकर घर से निकला था. लेकिन अचानक वह वापस आ गया और घर में पंखे से लटककर फांसी लगा ली.

The young man, who came out of his sister's house, hanged after returning home
बहन के घर जाने की कहकर निकले युवक ने घर लौटकर लगा ली फांसी
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 9:12 PM IST

श्योपुर। जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मैदावली में घर से बहन के यहां जाने की बात कहकर निकले 18 वर्षीय लड़के ने वापस घर आकर फांसी लगा ली. घटना के समय मृतक के माता-पिता खेत पर काम करने गए थे. पुलिस घटना के पीछे की वजह पता करने में जुटी है.

जानकारी के अनुसार मृतक घर से खाना खाकर अपनी बड़ी बहन के यहां टबेरा गांव जाने की बात कहकर निकला. जाने के लिए बस नहीं मिलने के कारण वह वापस घर आ गया और उसने कमरे में पंखे के कड़े से साफी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. घटना के समय घर पर कोई नहीं था. उस समय उसके माता-पिता खेत पर बाजरे की निदाई करने गए थे. जब आस-पड़ोस के लोगों ने उसे फांसी पर लटका देखा तो इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना मिलने के बाद उसके माता-पिता खेत से दौड़कर आए और उसे फांसी के फंदे से उतारकर इलाज के लिए विजयपुर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक के परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए डेडबॉडी को ले गए और पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार भी कर दिया.

बता दें कि युवक पांच बहनों के बीच इकलौता भाई था. उसके परिजनों ने बताया कि वह अपने घर का इकलौता चिराग था. उसकी पांच बहनों में एक बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. वह छह भाई-बहनों में पांचवें नंबर पर था, उससे एक छोटी बहन है. उसने फांसी किन कारणों से लगाई है, इस बात का पता नहीं चला. इस घटना से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

श्योपुर। जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मैदावली में घर से बहन के यहां जाने की बात कहकर निकले 18 वर्षीय लड़के ने वापस घर आकर फांसी लगा ली. घटना के समय मृतक के माता-पिता खेत पर काम करने गए थे. पुलिस घटना के पीछे की वजह पता करने में जुटी है.

जानकारी के अनुसार मृतक घर से खाना खाकर अपनी बड़ी बहन के यहां टबेरा गांव जाने की बात कहकर निकला. जाने के लिए बस नहीं मिलने के कारण वह वापस घर आ गया और उसने कमरे में पंखे के कड़े से साफी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. घटना के समय घर पर कोई नहीं था. उस समय उसके माता-पिता खेत पर बाजरे की निदाई करने गए थे. जब आस-पड़ोस के लोगों ने उसे फांसी पर लटका देखा तो इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना मिलने के बाद उसके माता-पिता खेत से दौड़कर आए और उसे फांसी के फंदे से उतारकर इलाज के लिए विजयपुर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक के परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए डेडबॉडी को ले गए और पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार भी कर दिया.

बता दें कि युवक पांच बहनों के बीच इकलौता भाई था. उसके परिजनों ने बताया कि वह अपने घर का इकलौता चिराग था. उसकी पांच बहनों में एक बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. वह छह भाई-बहनों में पांचवें नंबर पर था, उससे एक छोटी बहन है. उसने फांसी किन कारणों से लगाई है, इस बात का पता नहीं चला. इस घटना से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.