श्योपुर। जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मैदावली में घर से बहन के यहां जाने की बात कहकर निकले 18 वर्षीय लड़के ने वापस घर आकर फांसी लगा ली. घटना के समय मृतक के माता-पिता खेत पर काम करने गए थे. पुलिस घटना के पीछे की वजह पता करने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार मृतक घर से खाना खाकर अपनी बड़ी बहन के यहां टबेरा गांव जाने की बात कहकर निकला. जाने के लिए बस नहीं मिलने के कारण वह वापस घर आ गया और उसने कमरे में पंखे के कड़े से साफी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. घटना के समय घर पर कोई नहीं था. उस समय उसके माता-पिता खेत पर बाजरे की निदाई करने गए थे. जब आस-पड़ोस के लोगों ने उसे फांसी पर लटका देखा तो इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना मिलने के बाद उसके माता-पिता खेत से दौड़कर आए और उसे फांसी के फंदे से उतारकर इलाज के लिए विजयपुर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक के परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए डेडबॉडी को ले गए और पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार भी कर दिया.
बता दें कि युवक पांच बहनों के बीच इकलौता भाई था. उसके परिजनों ने बताया कि वह अपने घर का इकलौता चिराग था. उसकी पांच बहनों में एक बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. वह छह भाई-बहनों में पांचवें नंबर पर था, उससे एक छोटी बहन है. उसने फांसी किन कारणों से लगाई है, इस बात का पता नहीं चला. इस घटना से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.