ETV Bharat / briefs

चमत्कारी है जालपा माता का ये मंदिर, पूरी होती है हर मुराद, चैत्र नवरात्र में उमड़ी भीड़ - देवी

जिले में स्थित जालपा माता का शक्तिपीठ देशभर में प्रसिद्ध है. मान्यता है कि मां अपने हर भक्त की मनोकामना जरूर पूरी करती हैं.

जालपा माता
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 9:03 AM IST

राजगढ़। जिले में जालपा माता का शक्तिपीठ देशभर में प्रसिद्ध है. जब भी कोई नेता या अधिकारी यहां आते हैं, तो वे बिना माता के दर्शन किए बिना यहां से नहीं जाते. अर्जुन सिंह, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और सीएम कमलनाथ सहित कई नेताओं ने यहां आकर माता का आशीर्वाद लिया है.

जालपा माता


जालपा माता मंदिर राजगढ़ जिले के मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर एनएच 52 पर स्थित है. मां जालपा के मंदिर पर हर नवरात्रि में लोगों द्वारा हजारों मीटर की चुनरी चढ़ाई जाती है. वहीं यहां पर अनेक भक्त रोज माता के दर्शन करने को आते हैं. माना जाता है कि मां जालपा से मांगी हर मनोकामना पूरी होती है.


माता के भक्त बताते हैं कि लगभग 1100 साल पहले राजगढ़ के राजा की तपस्या से प्रसन्न होकर यहां पर मां स्वयं प्रकट हुई थी. वहीं जब राजा ने यहां मंदिर निर्माण करने की कोशिश की, तो मंदिर अपने आप गिर गया और मां ने राजा को स्वप्न में कहा कि उनके मंदिर का निर्माण उनके भक्त ही करवाएंगे और जो धन भक्तों से इकट्ठा किया जाएगा, उसी से मंदिर का निर्माण होना चाहिए, तब मैं वहां पर निवास करूंगी.

राजगढ़। जिले में जालपा माता का शक्तिपीठ देशभर में प्रसिद्ध है. जब भी कोई नेता या अधिकारी यहां आते हैं, तो वे बिना माता के दर्शन किए बिना यहां से नहीं जाते. अर्जुन सिंह, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और सीएम कमलनाथ सहित कई नेताओं ने यहां आकर माता का आशीर्वाद लिया है.

जालपा माता


जालपा माता मंदिर राजगढ़ जिले के मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर एनएच 52 पर स्थित है. मां जालपा के मंदिर पर हर नवरात्रि में लोगों द्वारा हजारों मीटर की चुनरी चढ़ाई जाती है. वहीं यहां पर अनेक भक्त रोज माता के दर्शन करने को आते हैं. माना जाता है कि मां जालपा से मांगी हर मनोकामना पूरी होती है.


माता के भक्त बताते हैं कि लगभग 1100 साल पहले राजगढ़ के राजा की तपस्या से प्रसन्न होकर यहां पर मां स्वयं प्रकट हुई थी. वहीं जब राजा ने यहां मंदिर निर्माण करने की कोशिश की, तो मंदिर अपने आप गिर गया और मां ने राजा को स्वप्न में कहा कि उनके मंदिर का निर्माण उनके भक्त ही करवाएंगे और जो धन भक्तों से इकट्ठा किया जाएगा, उसी से मंदिर का निर्माण होना चाहिए, तब मैं वहां पर निवास करूंगी.

Intro:राजगढ़ जिले में भी स्थित है माँ का शक्तिपीठ जालपा माता का मंदिर।यह मंदिर न सिर्फ मध्यप्रदेश में प्रसिद्ध है बल्कि यह पूरे देश मे भी प्रसिद्ध है ,इस मंदिर में भक्त न सिर्फ प्रदेश से बल्कि देश के कोने कोने से माता के दर्शन करने को आते है यहाँ पर जब भी को मंत्री या मुख्यमंत्री राजगढ़ के दौरे पर आता है तो वो माता के दर्शन किये बिना वापस नही चाहये वो मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह हो या फिर शिवराज सिंह हो या फिर कमलनाथ सब माता के आशीर्वाद को लेने के लिए माता के दर्शन करने जाते है।वही यह पर कोई भी अधिकारी या कोई बड़ा राजनेता अपने कार्यकाल की शुरुआत माँ के दर्शन करने के बाद ही करता है।


Body:वही कहा जाता है कि माँ जालपा यहां पर स्वयं प्रकट हुई थी,वो आज से लगभग 1100 वर्ष पूर्व यहां पर माँ प्रकट हुई थी, वहीं बताया जाता है कि राजगढ़ की स्थापना राजा उमठ ने की थी उस वक्त यहां पर चारों ओर घना जंगल हुआ करता था वही इसको बसाने के बाद भीलो के राजा उमठ ने माँ की घोर आराधना की थी ,जिसके बाद में राजा की मुराद पूरी करते हुए नजदीक स्थित एक ऊंचे पठार पर माँ स्वयं प्रकट हुई थी। वही इसके मुख्य पुजारी ने बताया कि जब राजा ने मंदिर निर्माण करने की कोशिश की तो मंदिर अपने आप गिर गया और माँ ने राजा को स्वप्न देते हुए कहा मेरा मंदिर का निर्माण मेरे भक्त ही करवाएंगे और जो धन जनता से इकट्ठा किए जाएगा उसी से मेरे मंदिर का निर्माण होना चाहिए मैं तभी वहां पर निवास करूंगी।
वहीं बताया जाता है कि मां ने अनेक बार यहां पर होने का अहसास करवाया है और कई बार ऐसै चमत्कार दिखाए है जिन्हें देखकर लगता है कि माँ यहां स्वयं निवास करती है वहीं बताया जाता है कि एक बार भक्तो की मंडली मां की आराधना कर रही थी तभी वहां पर माँ ने अपने होने का अहसास कराया और वहां पर माँ का वाहन शेर वहाँ पर आ गया और माँ की आराधना करने लग गया और मां ने उन लोगों को दर्शन दिए थे ।वही बताया जाता है कि यहां पर अनेकों बार शेर देखा गया है और माँ के होने की उपस्थिति दर्ज करवाई है।
मां जालपा के मंदिर पर हर नवरात्रि में लोगों द्वारा हजारों मीटर की चुनरी चढ़ाई जाती है वही यहां पर अनेक भक्त रोज माता के दर्शन करने को आते हैं वहीं नवरात्रि में सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन लाखों भक्त माता के दर्शन करने आते हैं वही बताया जाता है कि मां जालपा के यहां पर लोग अनेक मन्नतें मांगते है जिनमे कुछ घर परिवार में सुख शांति,अपने घर का सपना पूरा करने के लिए लोग यहां पर पत्थरों के द्वारा घर बनाते हैं,तो वहीं कुछ बच्चों की चाहत में ,कुछ नौकरी का सपना लेकर यहां पर आते हैं ये सब लोग यह पर धागा बांधते है और वही पूरी होने पर यह पर धागा छोड़ने आते है ।


Conclusion:जालपा माता मंदिर राजगढ़ जिले के मुख्यालय केंद्र से 4 किलोमीटर दूर एनएच 52 पर स्थित है यहां पर राजगढ़ पहुंच कर रोड के द्वारा पहुंचा जा सकता है ।

बाइट
मुख्य पुजारी विष्णु प्रसाद

विसुअल
मंदिर के
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.