ETV Bharat / briefs

धार: स्कूल परिसर में बिना बाउंड्री का कुआं दे रहा 'मौत' को निमंत्रण - well without a boundary wall in dhar school

उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय में स्थित बिना बाउंड्री वाल के कुएं से खतरे की आशंका बनी रहती है क्योंकि स्कूल टाइम में बच्चे कुएं के आसपास खेलते हैं. झांकते है, जिससे उनके गिरने का खतरा बना रहता है.

बिना बाउंड्री का कुआं
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 8:31 PM IST

धार। तारापुर ग्राम पंचायत के उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय में बच्चे 'अ' से अनार वाला ज्ञान सीखने आते हैं, लेकिन स्कूल परिसर में मौजूद बिना बाउंड्री वाल के कुएं से हर पल खतरे की आहट आती रहती है, जिसके चलते बच्चे भी सहमे रहते हैं, जबकि परिजनों सहित शिक्षकों को भी डर लगा रहता है क्योंकि कुएं के आसपास बच्चे स्कूल टाइम में खेलते रहते हैं.

बिना बाउंड्री का कुआं


स्कूल की शिक्षिका का मानना है कि स्कूल परिसर में बना ये कुआं वर्षों से है. कई बार इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को की गई है, पर अभी तक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया है. स्कूल में आने वाले बच्चे कुंए के आस-पास खेलते हैं. कुएं में झांकते हैं. हमेशा यहां पर बच्चों के कुएं में गिरने का डर बना रहता है. पंचायत को भी कई बार इसके बारे में सूचना दी गई. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई.

धार। तारापुर ग्राम पंचायत के उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय में बच्चे 'अ' से अनार वाला ज्ञान सीखने आते हैं, लेकिन स्कूल परिसर में मौजूद बिना बाउंड्री वाल के कुएं से हर पल खतरे की आहट आती रहती है, जिसके चलते बच्चे भी सहमे रहते हैं, जबकि परिजनों सहित शिक्षकों को भी डर लगा रहता है क्योंकि कुएं के आसपास बच्चे स्कूल टाइम में खेलते रहते हैं.

बिना बाउंड्री का कुआं


स्कूल की शिक्षिका का मानना है कि स्कूल परिसर में बना ये कुआं वर्षों से है. कई बार इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को की गई है, पर अभी तक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया है. स्कूल में आने वाले बच्चे कुंए के आस-पास खेलते हैं. कुएं में झांकते हैं. हमेशा यहां पर बच्चों के कुएं में गिरने का डर बना रहता है. पंचायत को भी कई बार इसके बारे में सूचना दी गई. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Intro:शिक्षा के मंदिर में गहरा कच्चा कुआं, स्कूली बच्चों में भय,जवाबदार अपनी जिम्मेदारी का नहीं कर रहे हैं निर्वाह, कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा


Body:स्कूल परिसर में पानी से लबा-लब कच्चा गहरा कुआं, कुए के आसपास खेलते छोटे-छोटे स्कूली बच्चे ,कभी भी यह स्कूली बच्चे कुएं में गिर सकते है, कभी भी यहां पर बड़ा हादसा हो सकता है यह दृश्य है धार जिले के धरमपुरी विकासखंड के ग्राम पंचायत तारापुर की उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय का, जहां पर वर्षों से स्कूल परिसर में पानी से लबा-लब भरा कच्चा गहरा कुआं मौजूद है, इस कुएं में पानी भरा हुआ है कुए का ऊपरी हिस्सा खुला हुआ है, उस पर किसी तरह की कोई भी जाली या अन्य सुरक्षा कवच नहीं है, ना ही कुए की दीवारें ऊंची है जिससे यहां पर हमेशा बच्चों का कुएं में गिरने का डर बना रहता है, 24 जून से शिक्षा के नए सत्र की शुरुआत हुई है स्कूली बच्चों ने स्कूल में आना शुरू कर दिया है, स्कूल परिसर में मौजूद पानी से लबालब भरा यह कुआं किसी बड़े हादसे को बुलावा दे रहा है ,आखिर क्यों जवाबदार अधिकारियों ने इस मामले में आंखें मूंद रखी है। क्या वह किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।

किसी भी समय हो सकता है हादसा हमेशा बना रहता है बच्चों का कुएं में गिरने का डर

उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय तारापुर की शिक्षिका का मानना है कि स्कूल परिसर में यह कुआ वर्षों से है कई बार इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को कर दी गई है पर अभी तक भी इस और किसी ने भी ध्यान नहीं दिया दिया है स्कूल में आने वाले बच्चे कुँए के आस-पास खेलते हैं, कुएं में झागते हैं हमेशा यहां पर बच्चों का कुएं में गिरने का भय बना रहता है हम चाहते हैं कि इस कुएं के ऊपर जाली लग जाए ताकि यहां पर कभी भी कोई बड़ा हादसा नहीं हो ,पंचायत को भी कई बार हम बता चुके हैं पर कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है कभी भी यहाँ बड़ा हादसा हो सकता है, आपको बता दें कि इस स्कूल में 50 से अधिक स्कूल में बच्चे पढ़ने आते हैं

बाइट-01- पद्मा राठौड़ -शिक्षिका - उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय तारापुर

अगले हफ्ते पंचायत की ओर से लगवा दी जाएगी कुए पर जाली

प्राथमिक स्कूल परिसर में कुए की मौजूदगी की खबर जब मीडिया को लगी तो मीडिया इस खबर को कवर करने के लिए मौके पर पहुंची मीडिया के पहुंचने की सूचना जब पंचायत को लगी तो मौके पर ग्राम पंचायत तारापुर के रोजगार सहायक मुकेश अलावा भी पहुंचे, मुकेश अलावा से जब मीडिया ने सवाल किया कि आखिर सालों से स्कूल परिसर में कुआँ मौजूद है , आपने इसे बंद करने की कार्रवाई अभी तक क्यों नहीं की , ग्राम पंचायत तारापुर के रोजगार सहायक मुकेश अलावा ने कहा कि आजकल पंचायत में किसी भी काम के लिए ऑनलाइन स्टीमेट बनने लग गए हैं ,जल्द ही कुएं के ऊपर जाली लगाने का काम पंचायत के द्वारा किया जाएगा ऑनलाइन स्टीमेट बन गया है अगले हफ्ते तक इस कुएं के ऊपर जाली लगवा दी जाएगी जिससे यहां पर कभी भी कोई बड़ा हादसा नहीं होगा, मीडिया के हस्तक्षेप के बाद पंचायत कुएं के ऊपर जाली लगवाने का दावा कर रही है।

बाइट-02- मुकेश अलावा- रोजगार सहायक ग्राम पंचायत तारापुर

शिक्षा विभाग के अधिकारी भी दोषियों पर कार्रवाई की कर रहे हैं बात

ग्राम पंचायत तारापुर में स्थित उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय के परिसर में गहरे कुएं की खबर को लेकर जब मीडिया शिक्षा विभाग के उपयंत्री अश्विन डागर के पास पहुंची तो अश्विन डागर ने बताया कि मैंने कई बार स्कूल का निरीक्षण किया है इस संबंध में कई बार उच्चाधिकारियों को लिखा गया है पर किसी ने भी अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करी पंचायत को भी कई बार कहा गया है कि आप पंचायत स्तर से कुँए के ऊपर जाली लगवाने का काम करें पर उन्होंने भी कोई काम नहीं किया है कभी भी यहां पर बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए अब इस मामले में दोषियों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी और यह प्रयास भी किए जाएंगे कि जल्द से जल्द कुए पर जाली लग जाए ताकि यहां पर कोई बड़ा हादसा होने से रोका जा सके।


बाइट-03-अश्विन डागर- उपयंत्री डी.सी.ई




Conclusion:मीडिया के हस्तक्षेप के बाद धार जिले की धरमपुरी विकासखंड के ग्राम तारापुर के उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय के परिसर में मौजूद गहरे कुएं के ऊपर पंचायत अब जिस तरीके से 1 हफ्ते में जाली लगवा करने का दावा कर रही है वहीं शिक्षा विभाग के जवाबदार अधिकारी इस संबंध में दोषियों पर ठोस कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं इससे तो ऐसा लगता है कि शिक्षा विभाग हर साल शिक्षा के नए सत्र के नाम पर केवल कागजी खानापूर्ति ही करता है मैदानी तैयारियां शिक्षा विभाग की शून्य के बराबर रहित है यदि शिक्षा विभाग बच्चों की सुरक्षा के साथ शिक्षा के नए सत्र की तैयारियां सही तरीके से करता तो शायद तारापुर प्राथमिक विद्यालय के स्कूल परिसर में मौजूद कुए पर पहले ही जाली लग जाती और स्कूली बच्चों को सुरक्षा मिल जाती है पर स्कूल परिसर में मौजूद गहरा कुआँ किसी बड़े हादसे को बुलावा दे रहा है, इससे तो यही साबित होता है कि शिक्षा विभाग के साथ पंचायत इस मामले में कुछ भी कार्रवाई करने की जद नहीं करना चाहता है शायद वह किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।,

क्या मीडिया के हस्तक्षेप के बाद कुए पर लगती है जाली या फिर जवाबदार अधिकारी अभी भी आंखें मूंदकर कर रकिसी बड़े हादसे का इंतजार करते रहेंगे

ग्राम पंचायत तारापुर की उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय के परिसर में गहरे कुएं को लेकर मीडिया ने बच्चों की सुरक्षा के लिए जिस तरीके से पंचायत और शिक्षा विभाग के जवाबदार अधिकारियों को अवगत कराया है क्या मीडिया के हस्तक्षेप के बाद जवाबदार अधिकारी जागते हैं या फिर वह केवल कोरा आश्वासन मीडिया के सामने देकर इतिश्री कर देंगे, यह देखने वाली बात होगी यदि समय रहते जाली लगती है तो निश्चित ही स्कूली बच्चों को सुरक्षा मिलेगी और यदि कुए पर जाली नहीं लगती है तो शायद जवाबदार अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। क्या मीडिया के हस्तक्षेप के बाद पंचायत स्कूल परिसर में मौजूद कुए पर जाली लगती है, क्या शिक्षा विभाग दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करता है, या फिर यूं ही स्कूल परिसर में मौजूद गहरा कच्चा कुआ किसी बड़े हादसे को बुलावा देता रहेगा यह देखने वाली बात होगी।

मौके से वॉक थ्रू

बाइट-01- पद्मा राठौड़- शिक्षिका
बाइट-02- मुकेश अलावा-रोजगार सहायक ग्राम पंचायत तारापुर
बाइट-03- अश्विन डाबर- उपयंत्री डी. सी.ई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.