ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में तापमान रोजाना रिकॉर्ड बना रहा है, जिसके चलते घरों-दफ्तरों से कूलर-एसी की ठंडक छोड़कर निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं, जबकि ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पंजाबी परिषद के लोग पिछले 25 सालों से जल सेवा का काम कर रहे हैं.
ये संस्था ग्वालियर स्टेशन पर रुकने वाली हर ट्रेन के यात्रियों को पानी पिलाती है. जल सेवा करने वालों में 90 साल की बुजुर्ग महिलाओं से लेकर 18 साल के युवा भी शामिल हैं. ये लोग सुबह से शाम तक अलग-अलग शिफ्ट में काम करते हैं और ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों के यात्रियों को ठंडा पानी पिलाते हैं. जल सेवा का काम करने वाली टीम में ऐसी महिलाएं भी शामिल हैं, जो लगातार 25 साल से लोगों को पानी पिला रही हैं.