सागर। सागर लोकसभा क्षेत्र के नरयावली विधानसभा क्षेत्र मकरोनिया में नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. दरअसल मकरोनिया में 12 मई को मतदान है, लेकिन नगर पालिका मकरोनिया के जिम्मेवार अधिकारियों ने यहां 6 मई को मतदान की अपील वाले पोस्टर लगा दिए हैं.
वहीं जब नगरपालिका के अधिकारी से इस विषय में बात की गई, तो उन्होंने कहा कि सिर्फ एक पोस्टर मिस प्रिंट होकर आ गया था, जिस पर 6 मई की जगह 12 मई का स्टिकर लगाकर नगरपालिका में लगवाया गया था. इसका स्टिकर किसी ने निकाल दिया था. इसी वजह से वो 6 तारीख हो गया.