ETV Bharat / briefs

चिड़ियों की कारीगरी देख लोग हैरान, बनाए मिट्टी के अनोखे और मनमोहक घोंसले

शिवपुरी में जाधव सागर के पास चिड़ियों ने मिट्टी से अनोखे घोंसले बनाए हैं. तरह-तरह के इन आकर्षक घोंसलों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. यहां के मनोरम दृश्य को देखकर सैलानी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.

चिड़ियों की कारीगरी
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 12:14 PM IST

शिवपुरी। चिड़िया तिनका-तिनका बीनकर अपना घोंसला बनाती है, ताकि वो अपने बच्चों को एक सुरक्षित घर और माहौल दे सके. लेकिन चिड़िया के घोंसले लोगों को हैरान कर देते हैं कि आखिर वो किस तरह से इतना सुंदर और मजबूत आशियाना बनाती है. शिवपुरी में भी चिड़ियों ने तिनका-तिनका जोड़कर इतने सुंदर और मनमोहक घोंसले बनाए हैं, जिन्हें देखकर लोगों के पांव अपनेआप ठिठक जाते हैं. इन घोंसलों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं.

चिड़ियों की कारीगरी


जिले में मौजूद पर्यटक स्थल शहर की शोभा बढ़ाते हैं. शिवपुरी में जाधव सागर के पास चिड़ियों ने मिट्टी के बहुत ही आकर्षक और सुंदर घोसले बनाए हैं, जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आ रहे हैं.


चिड़ियों ने मिट्टी से बनाए आकर्षक घोंसले
अधिकतर चिड़ियों के घोंसले आपको तिनकों और घास के बने मिलते हैं, लेकिन शिवपुरी में जो घोंसले चिड़ियों ने बनाए हैं, वे पूरी तरह से मिट्टी के बने हुए हैं, जो इसे अनोखा बनाते हैं. वहीं शाम को चिड़ियों का झुंड जब अपने घरौंदे में वापस आता है, तो चिड़ियों के चहकने की गूंज से पूरा वातावरण सुरमयी हो जाता है. ये नजारा देख पर्यटक सुकून और मंत्रमुग्ध महसूस करते हैं.

शिवपुरी। चिड़िया तिनका-तिनका बीनकर अपना घोंसला बनाती है, ताकि वो अपने बच्चों को एक सुरक्षित घर और माहौल दे सके. लेकिन चिड़िया के घोंसले लोगों को हैरान कर देते हैं कि आखिर वो किस तरह से इतना सुंदर और मजबूत आशियाना बनाती है. शिवपुरी में भी चिड़ियों ने तिनका-तिनका जोड़कर इतने सुंदर और मनमोहक घोंसले बनाए हैं, जिन्हें देखकर लोगों के पांव अपनेआप ठिठक जाते हैं. इन घोंसलों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं.

चिड़ियों की कारीगरी


जिले में मौजूद पर्यटक स्थल शहर की शोभा बढ़ाते हैं. शिवपुरी में जाधव सागर के पास चिड़ियों ने मिट्टी के बहुत ही आकर्षक और सुंदर घोसले बनाए हैं, जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आ रहे हैं.


चिड़ियों ने मिट्टी से बनाए आकर्षक घोंसले
अधिकतर चिड़ियों के घोंसले आपको तिनकों और घास के बने मिलते हैं, लेकिन शिवपुरी में जो घोंसले चिड़ियों ने बनाए हैं, वे पूरी तरह से मिट्टी के बने हुए हैं, जो इसे अनोखा बनाते हैं. वहीं शाम को चिड़ियों का झुंड जब अपने घरौंदे में वापस आता है, तो चिड़ियों के चहकने की गूंज से पूरा वातावरण सुरमयी हो जाता है. ये नजारा देख पर्यटक सुकून और मंत्रमुग्ध महसूस करते हैं.

Intro:स्लग-घोंसले
चिड़ियों ने बनाए आश्चर्य पूर्ण घोंसले
एंकर- शिवपुरी को पर्यटक ग्राम के नाम से जाना जाता है और शिवपुरी नगर में मौजूद पर्यटक स्थल इस नगर की शोभा बढ़ाते हैं नगर में कई ऐसे सुंदर मनोरम स्थल हैं जहां पर्यटक अपने आप को सुकून पूर्ण महसूस करते हैं ऐसी ही एक जगह शिवपुरी में जाधव सागर के पास स्थित है जहां चिड़ियों ने मिट्टी के बहुत ही आकर्षक और सुंदर घोसले बनाए हैं जिनको देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं वहीं सुबह के वक्त चिड़िया अपने घोसले से प्रातः बाहर भ्रमण के लिए निकल जाती हैं और साय काल में अपने घरोंदे में वापस आ जाती हैं।



Body:इन घोंसलो में सबसे ज्यादा खास बात यह है कि यह घोंसले पूर्णता मिट्टी के बने हुए हैं जो इन अनोखे घोंसले की शोभा बढ़ाते हैं वही जब सांय काल मैं चिड़ियों का झुंड अपने घरोंदे में वापस आता है तो चिड़ियों के चहकने की गूंज पूरे वातावरण में फैल जाती है और चिड़ियों को देखकर पर्यटक सुकून महसूस करते हैं।
इन अनोखे घोस्लो को निहारने के लिए पर्यटक साय काल में एकत्रित हो जाते हैं और इस मनोरम दृश्य को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।


Conclusion:व्हिओ_ शिवपुरी नगर में जाधव सागर के पास चिड़िया द्वारा अनोखे घोंसले बनाए गए हैं जिन को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आया करते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.