छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा नगर बाईपास छिंदवाड़ा- नरसिंहपुर मार्ग पर महिमा ढाबे के सामने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर दिया. उनकी मांग थी कि, दिवंगत पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी का पार्थिव शरीर अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गृहग्राम देवरी लाया जाए. यहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाए.
भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में पूर्व विधायक का पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप देने के बाद वापस ले लिया गया. जिसको लेकर समर्थकों में आक्रोश का माहौल था. इसी बात को लेकर सभी समर्थकों ने अमरवाड़ा और हर्रई बाईपास पर लगभग एक से डेढ़ घंटे चक्का जाम कर दिया.
तहसीलदार रेखा देशमुख ने मौके पर पहुंचकर सभी को समझाइश दी. इसी बीच समर्थकों ने स्वर्गीय मनमोहन शाह बट्टी की बेटी से बात की. जिस पर उनकी बेटी ने फोन पर बताया कि, पूर्व विधायक का शाम 6 बजे भोपाल के बैरागढ़ मोक्ष धाम में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होना है. जिसके बाद समर्थकों ने चक्का जाम समाप्त कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पूर्व विधायक को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.