इंदौर। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल महाराजा यशवंत राव अक्सर विवादों में रहता है. कभी मरीजों की अनदेखी तो कभी तीमारदारों से अभद्रता की खबरें आती रहती हैं, लेकिन इस बार अस्पताल के स्टाफ ही आपस में भिड़ गये. अस्पताल में पदस्थ सुरक्षाकर्मी पर अस्पताल के ही सुपरवाइजर ने रॉड से हमला कर दिया क्योंकि गार्ड सुपरवाइजर को नशे की हालत में होने की वजह से अस्पताल के अंदर दाखिल होने से रोक रहा था.
बीती रात एमवाय अस्पताल परिसर में नशे में धुत सुपरवाइजर भूपेंद्र को गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मी गया प्रसाद तिवारी ने अस्पताल में घुसने से रोका. जिस पर सुपरवाइजर ने गार्ड से गाली-गलौच किया, उसके बाद पास में रखी लोहे की रॉड से हलमा कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सभी सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर जुट गये और घायल गार्ड को इलाज के लिए ले गये.
फिलहाल संयोगिता गंज थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी सुपरवाइजर की तलाश शुरू कर दी है. वहीं घायल सुरक्षाकर्मी का एमवाय अस्पताल में उपचार जारी है.