ETV Bharat / briefs

खसखस गोदाम को चोरों ने बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस - नीमच

नीमच जिले के बघाना क्ष्‍ोत्र में अंधेरी रात व मानसून का फायदा उठाकर चोरो ने खसखस गोदाम में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं मौके पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Stealing at poppy warehouse in Neemuch
Stealing at poppy warehouse in Neemuch
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 5:37 PM IST

नीमच। जिले में प्रदेश की सबसे बड़ी खसखस की मंडी है, जहां खसखस ऊंचे दामों पर बिकती है. ऐसे में यह चोरों के निशाने पर भी रहती है. अक्सर खसखस की चोरी की खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसी ही घटना बघाना क्षेत्र से सामने आयी है, जहां लॉकडाउन के दौरान अंधेरी रात व मानसून का फायदा उठाकर चोरों ने खसखस गोदाम में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

Stealing at poppy warehouse in Neemuch
नीमच में खसखस गोदाम पर चोरी

खसखस का मसाले के रूप में भी उपयोग किया जाता हैं. इसका दाम भी काफी अधिक होता है, इसलिए चोर इसपर अपना हाथ साफ करते रहते हैं.जानकारी के मुताबिक शनिवार-रविवार की मध्‍य रात्रि में अज्ञात चोरों ने बघाना क्षेत्र के गोदाम से खसखस की बोरिया चोरी कर लीं. वहीं पोस्ता व्यापारी मांगीलाल भंसाली के गोदाम पर रात में ताला तोड़ करीब 4 बोरी पोस्ते चोरी कर लिए

इसके साथ ही चोरों ने नितेश-मनोज नामक गोदाम से लेपटॉप की चोरी की, जबकि दो जगहों से कुछ सामान चुराया है. वहीं सुबह मामले की सूचना मिलने पर बघाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, देखना ये होगा की चोर पुलिस की गिरफ्त में आते हैं या नही.

नीमच। जिले में प्रदेश की सबसे बड़ी खसखस की मंडी है, जहां खसखस ऊंचे दामों पर बिकती है. ऐसे में यह चोरों के निशाने पर भी रहती है. अक्सर खसखस की चोरी की खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसी ही घटना बघाना क्षेत्र से सामने आयी है, जहां लॉकडाउन के दौरान अंधेरी रात व मानसून का फायदा उठाकर चोरों ने खसखस गोदाम में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

Stealing at poppy warehouse in Neemuch
नीमच में खसखस गोदाम पर चोरी

खसखस का मसाले के रूप में भी उपयोग किया जाता हैं. इसका दाम भी काफी अधिक होता है, इसलिए चोर इसपर अपना हाथ साफ करते रहते हैं.जानकारी के मुताबिक शनिवार-रविवार की मध्‍य रात्रि में अज्ञात चोरों ने बघाना क्षेत्र के गोदाम से खसखस की बोरिया चोरी कर लीं. वहीं पोस्ता व्यापारी मांगीलाल भंसाली के गोदाम पर रात में ताला तोड़ करीब 4 बोरी पोस्ते चोरी कर लिए

इसके साथ ही चोरों ने नितेश-मनोज नामक गोदाम से लेपटॉप की चोरी की, जबकि दो जगहों से कुछ सामान चुराया है. वहीं सुबह मामले की सूचना मिलने पर बघाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, देखना ये होगा की चोर पुलिस की गिरफ्त में आते हैं या नही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.