नीमच। जिले में प्रदेश की सबसे बड़ी खसखस की मंडी है, जहां खसखस ऊंचे दामों पर बिकती है. ऐसे में यह चोरों के निशाने पर भी रहती है. अक्सर खसखस की चोरी की खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसी ही घटना बघाना क्षेत्र से सामने आयी है, जहां लॉकडाउन के दौरान अंधेरी रात व मानसून का फायदा उठाकर चोरों ने खसखस गोदाम में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
खसखस का मसाले के रूप में भी उपयोग किया जाता हैं. इसका दाम भी काफी अधिक होता है, इसलिए चोर इसपर अपना हाथ साफ करते रहते हैं.जानकारी के मुताबिक शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों ने बघाना क्षेत्र के गोदाम से खसखस की बोरिया चोरी कर लीं. वहीं पोस्ता व्यापारी मांगीलाल भंसाली के गोदाम पर रात में ताला तोड़ करीब 4 बोरी पोस्ते चोरी कर लिए
इसके साथ ही चोरों ने नितेश-मनोज नामक गोदाम से लेपटॉप की चोरी की, जबकि दो जगहों से कुछ सामान चुराया है. वहीं सुबह मामले की सूचना मिलने पर बघाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, देखना ये होगा की चोर पुलिस की गिरफ्त में आते हैं या नही.