रीवा। सड़क की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों की दुर्दशा देख अब मासूम बच्चों ने प्रदेश के मुखिया से गुहार लगाई है. हम बात कर रहे हैं गुढ़ स्थित पड़िया गांव की. जहां मासूम बच्चे कीचड़ से भरे खस्ताहाल सड़क में खड़े होकर मुख्यमंत्री को एक सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है. इस मांग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खास बात ये है कि वीडियो के माध्यम से बच्चों ने अभिनेता सोनू सूद से भी सड़क निर्माण कराने की गुहार लगाई है. जिस पर सोनू सूद ने प्रतिक्रिया भी दी है.
हर बार बरसात में ग्राम पंचायतों के हालात बद से बदतर हो जाते हैं, खस्ताहाल सड़कें कीचड़ से भर जाती हैं, जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है. इसके साथ ही सबसे ज्यादा भृष्टाचार के मामले भी पंचायतों से आते हैं. ग्राम पंचायत में रहने वाले लोग पंचायतों की खस्ताहाल तस्वीरें मीडिया सामने लेकर आती है. आज एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बेलहा गांव के मासूम बच्चे कीचड़ में खड़े होकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं.
बच्चों का कहना है कि खस्ताहाल सड़क में बेहद कीचड़ है, जिसके कारण स्कूल जाना संभव नहीं हो सकता, इसलिए मुख्यमंत्री से निवेदन है कि इस सड़क का निर्माण कराया जाए. उन्होंने कहा कि कक्षा 5 के बाद की पढ़ाई के लिए उन्हें दूर जाना पड़ता है और रास्ते में नदी का भी खतरा है. बच्चों ने ये पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय तक भेजा है.
सोनू सूद ने की पहल
यह वीडियो सोशल मीडिया में जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है क्योंकि इस वीडियो में सबसे बड़ी बात यह है कि बच्चों ने शिवराज मामा से गुहार लगाने के बाद अभिनेता सोनू सूद से भी मदद मांगी है तथा सड़क को जल्द बनाने की मांग की है. जिसके बाद अभिनेता सोनू सूद ने भी पहले तो संकुल प्राचार्य सुधीर बांडा से बात की, उसके बाद कमिश्नर राजेश जैन से फोन पर बात करते हुए सड़क निर्माण कराने की मांग की.