ETV Bharat / briefs

कॉम्प्लेक्स ओनर ने दिखाई दरियादिली, 80 दुकानदारों का दो महीने का किराया किया माफ - विधायक आशीष शर्मा

देवास के खातेगांव शहर में गिरी बंधुओं ने 80 दुकानदारों का दो महीने का किराया माफ कर दिया. लॉकडाउन की वजह से हुए नुकसान की वजह से उन्होंने ये फैसला लिया. दुकानदानों ने भी गिरी बंधुओं का आभार जताया है. इसके लिए स्थानीय विधायक सहित नगर के लोगों ने भी गिरी बंधुओं की तारीफ की है.

Shop owner waived two months rent of 80 shops
दुकान मालिक ने 80 दुकानों का दो माह का किराया किया माफ
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 12:08 PM IST

देवास। जिले के खातेगांव नगर के प्रतिष्ठित मार्केट कॉम्प्लेक्स भारत गंगा और न्यू भारत गंगा दोनों के करीब 80 दुकानदारों का दो महीने का किराया ओनर ने माफ कर दिया है. दो माह में दुकान का किराया करीब पांच लाख रुपए से भी अधिक है. दुकानदारों का किराया माफ होने से वे भी खुश दिखें. सभी दुकानदारों ने आभार प्रकट किया. विधायक ने कहा कि ये अनुकरणीय पहल है, अन्य दुकान मालिक भी आगे आएं.

Shop owner waived two months rent of 80 shops
दुकान मालिक ने 80 दुकानों का दो माह का किराया किया माफ
संचालक नारायण उज्जैनिया बताते हैं कि, कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में दुकानें बंद थी और इस घड़ी में व्यापार भी पूर्ण रूप से बंद था. कॉम्प्लेक्स के मालिक सुरेंद्र गिरी और प्रशांत गिरी के द्वारा संकट की इस घड़ी में किराए में राहत प्रदान करने पर दुकानदारों ने विधायक आशीष शर्मा की उपस्थिति में उनका स्वागत और सम्मान किया. इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष दीनदयाल रावड़िया, भाजपा मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल, जिला पंचायत सदस्य संतोष मंडलोई, दादा जी भक्त मंडल के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप साहू, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश गिरी सहित अनेक दुकानदार उपस्थित रहे.

विधायक आशीष शर्मा ने इस अवसर पर सुरेंद्र गिरी और प्रशांत गिरी का पुष्पमाला से स्वागत करते हुए सराहना की और कहा कि, गिरी परिवार के द्वारा यह श्रेष्ठ कार्य किया गया. लाखों रुपए का किराया दुकानदारों का माफ कर देना बहुत बड़ी बात है. आज लोग चंद रुपयों की खातिर अपना ईमान बदल देते हैं. लेकिन गिरी परिवार ने अपने दुकानदारों को यह राहत प्रदान कर नगर के लिए श्रेष्ठ कार्य किया है.

इस अवसर पर सुरेंद्र गिरी ने बताया कि, दोनों कॉम्प्लेक्स में जो दुकानदार हैं, उन्हें हम हमारे परिवार का सदस्य मानते हैं. संकट के इस दौर में जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि, जो जहां हैं, वहां से जरूरतमंदों की मदद करें. लॉकडाउन के दौरान व्यापार बंद था. इसलिए हमने दुकानदार भाइयों के किराए में राहत प्रदान की है. सुरेंद्र गिरी बताते हैं कि, परिवार की शुरू से ही परंपरा रही है, जरूरत के समय में मदद करने की, उस परंपरा को कोरोना संकट के दौरान दुकानदारों के किराया में राहत प्रदान करते हुए आगे बढ़ाया है.

देवास। जिले के खातेगांव नगर के प्रतिष्ठित मार्केट कॉम्प्लेक्स भारत गंगा और न्यू भारत गंगा दोनों के करीब 80 दुकानदारों का दो महीने का किराया ओनर ने माफ कर दिया है. दो माह में दुकान का किराया करीब पांच लाख रुपए से भी अधिक है. दुकानदारों का किराया माफ होने से वे भी खुश दिखें. सभी दुकानदारों ने आभार प्रकट किया. विधायक ने कहा कि ये अनुकरणीय पहल है, अन्य दुकान मालिक भी आगे आएं.

Shop owner waived two months rent of 80 shops
दुकान मालिक ने 80 दुकानों का दो माह का किराया किया माफ
संचालक नारायण उज्जैनिया बताते हैं कि, कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में दुकानें बंद थी और इस घड़ी में व्यापार भी पूर्ण रूप से बंद था. कॉम्प्लेक्स के मालिक सुरेंद्र गिरी और प्रशांत गिरी के द्वारा संकट की इस घड़ी में किराए में राहत प्रदान करने पर दुकानदारों ने विधायक आशीष शर्मा की उपस्थिति में उनका स्वागत और सम्मान किया. इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष दीनदयाल रावड़िया, भाजपा मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल, जिला पंचायत सदस्य संतोष मंडलोई, दादा जी भक्त मंडल के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप साहू, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश गिरी सहित अनेक दुकानदार उपस्थित रहे.

विधायक आशीष शर्मा ने इस अवसर पर सुरेंद्र गिरी और प्रशांत गिरी का पुष्पमाला से स्वागत करते हुए सराहना की और कहा कि, गिरी परिवार के द्वारा यह श्रेष्ठ कार्य किया गया. लाखों रुपए का किराया दुकानदारों का माफ कर देना बहुत बड़ी बात है. आज लोग चंद रुपयों की खातिर अपना ईमान बदल देते हैं. लेकिन गिरी परिवार ने अपने दुकानदारों को यह राहत प्रदान कर नगर के लिए श्रेष्ठ कार्य किया है.

इस अवसर पर सुरेंद्र गिरी ने बताया कि, दोनों कॉम्प्लेक्स में जो दुकानदार हैं, उन्हें हम हमारे परिवार का सदस्य मानते हैं. संकट के इस दौर में जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि, जो जहां हैं, वहां से जरूरतमंदों की मदद करें. लॉकडाउन के दौरान व्यापार बंद था. इसलिए हमने दुकानदार भाइयों के किराए में राहत प्रदान की है. सुरेंद्र गिरी बताते हैं कि, परिवार की शुरू से ही परंपरा रही है, जरूरत के समय में मदद करने की, उस परंपरा को कोरोना संकट के दौरान दुकानदारों के किराया में राहत प्रदान करते हुए आगे बढ़ाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.