बैतूल। जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. शाहपुर धार नदी में बाढ़ के बाद हाइवे में गुरुवार रात से करीब 8 घंटे तक जाम लगा रहा. शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे जब बाढ़ का पानी कम हुआ, तब यातायात शुरू हुआ.
दरअसल, गुरुवार दिन में हल्की बूंदाबांदी हुई और मौसम खुला रहा, हल्की धूप भी निकली. लेकिन रात से जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश के कारण शाहपुर की धार नदी मे बाढ़ का पानी पुलिया के ऊपर से बहने लगा. जिसके कारण गुरुवार रात 12 बजे से जाम लग गया. धीरे-धीरे सुखी नदी के दोनों तरफ 6 से 7 किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई.
घोड़ाडोंगरी में सबसे अधिक 4 इंच बारिश
जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान घोड़ाडोंगरी में सर्वाधिक 115 मिमी यानी 4 इंच बारिश हुई है. इसी तरह बैतूल में 44.8, चिचोली में 41.2, शाहपुर में 76.8, मुलताई में 8.0, पट्टन में 2.0, आमला में 9.0, भैसदेही में 25.0, आठनेर में 9.0 और भीमपुर में 23.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
जिले में अभी तक कुल 27 इंच बारिश हो चुकी है. वहीं औसत बारिश का आंकड़ा पूरा होने के लिए अब महज 16 इंच बारिश की दरकार है. मुलताई में पारसडोह जलाशय के दो गेट और सतपुड़ा जलाशय के 5 गेट खोले गए हैं, दोनो जलाशयों के पानी का लेवल मेंटेन किया जा रहा है.