ETV Bharat / briefs

मूसलाधार बारिश से उफान पर आई शाहपुर धार नदी, लगा 8 घंटे का लंबा जाम

बैतूल जिले में गुरुवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शाहपुर धार नदी में बाढ़ आ गई. जिससे हाइवे पर 8 घंटे का लंबा जाम लग गया. शुक्रवार सुबह जब बाढ़ का पानी कम हुआ तब यातायात फिर से शुरू हो सका.

Shahpur Dhar river came in spate due to torrential rains
मूसलाधार बारिश से उफान पर आई शाहपुर धार नदी
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 3:58 PM IST

बैतूल। जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. शाहपुर धार नदी में बाढ़ के बाद हाइवे में गुरुवार रात से करीब 8 घंटे तक जाम लगा रहा. शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे जब बाढ़ का पानी कम हुआ, तब यातायात शुरू हुआ.

Shahpur Dhar river came in spate due to torrential rains
मूसलाधार बारिश से उफान पर आई शाहपुर धार नदी

दरअसल, गुरुवार दिन में हल्की बूंदाबांदी हुई और मौसम खुला रहा, हल्की धूप भी निकली. लेकिन रात से जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश के कारण शाहपुर की धार नदी मे बाढ़ का पानी पुलिया के ऊपर से बहने लगा. जिसके कारण गुरुवार रात 12 बजे से जाम लग गया. धीरे-धीरे सुखी नदी के दोनों तरफ 6 से 7 किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई.

घोड़ाडोंगरी में सबसे अधिक 4 इंच बारिश
जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान घोड़ाडोंगरी में सर्वाधिक 115 मिमी यानी 4 इंच बारिश हुई है. इसी तरह बैतूल में 44.8, चिचोली में 41.2, शाहपुर में 76.8, मुलताई में 8.0, पट्टन में 2.0, आमला में 9.0, भैसदेही में 25.0, आठनेर में 9.0 और भीमपुर में 23.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

जिले में अभी तक कुल 27 इंच बारिश हो चुकी है. वहीं औसत बारिश का आंकड़ा पूरा होने के लिए अब महज 16 इंच बारिश की दरकार है. मुलताई में पारसडोह जलाशय के दो गेट और सतपुड़ा जलाशय के 5 गेट खोले गए हैं, दोनो जलाशयों के पानी का लेवल मेंटेन किया जा रहा है.

बैतूल। जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. शाहपुर धार नदी में बाढ़ के बाद हाइवे में गुरुवार रात से करीब 8 घंटे तक जाम लगा रहा. शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे जब बाढ़ का पानी कम हुआ, तब यातायात शुरू हुआ.

Shahpur Dhar river came in spate due to torrential rains
मूसलाधार बारिश से उफान पर आई शाहपुर धार नदी

दरअसल, गुरुवार दिन में हल्की बूंदाबांदी हुई और मौसम खुला रहा, हल्की धूप भी निकली. लेकिन रात से जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश के कारण शाहपुर की धार नदी मे बाढ़ का पानी पुलिया के ऊपर से बहने लगा. जिसके कारण गुरुवार रात 12 बजे से जाम लग गया. धीरे-धीरे सुखी नदी के दोनों तरफ 6 से 7 किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई.

घोड़ाडोंगरी में सबसे अधिक 4 इंच बारिश
जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान घोड़ाडोंगरी में सर्वाधिक 115 मिमी यानी 4 इंच बारिश हुई है. इसी तरह बैतूल में 44.8, चिचोली में 41.2, शाहपुर में 76.8, मुलताई में 8.0, पट्टन में 2.0, आमला में 9.0, भैसदेही में 25.0, आठनेर में 9.0 और भीमपुर में 23.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

जिले में अभी तक कुल 27 इंच बारिश हो चुकी है. वहीं औसत बारिश का आंकड़ा पूरा होने के लिए अब महज 16 इंच बारिश की दरकार है. मुलताई में पारसडोह जलाशय के दो गेट और सतपुड़ा जलाशय के 5 गेट खोले गए हैं, दोनो जलाशयों के पानी का लेवल मेंटेन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.