ETV Bharat / briefs

जर्जर सड़क पर नहीं चली लग्जरी गाड़ी, ट्रैक्टर का सहारा लेकर कार्यक्रम में पहुंचीं हिना कावरे - tractor ride

उद्यानिकी विभाग द्वारा आयोजित कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं हिना कावरे की गाड़ी जर्जर सड़क पर नहीं चल पाई, जिसके बाद उन्हें ट्रैक्टर से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचना पड़ा.

जर्जर सड़क
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 9:08 AM IST

Updated : Jul 3, 2019, 9:35 AM IST

बालाघाट। जिले की हट्टा क्षेत्र की सड़कें इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि इन सड़कों पर गाड़ी चलाना तो दूर की बात है, पैदल चलना भी मुश्किल है. विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे जब उद्यानिकी विभाग द्वारा आयोजित कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं, तो उन्हें अपने लग्जरी वाहन को छोड़कर ट्रैक्टर की सवारी करनी पड़ी.

जर्जर सड़क


हिना कावरे बालाघाट के किरनापुर गृह क्षेत्र में प्रवास पर थी. परसवाड़ा विधानसभा के हट्टा के अंतर्गत उद्यानिकी विभाग की नर्सरी में किसान प्रशिक्षण और वृक्षारोपण का कार्यक्रम कावरे की मुख्य उपस्थिति में सम्पन्न होना था. उद्यान विभाग की संजय निकुंज नाम से संचालित नर्सरी हट्टा व सिहोरा गांव को जोड़ने वाले स्थान पर संचालित हैं, लेकिन यहां की सड़क बहुत ही जर्जर व उबड़-खाबड़ हो गई हैं. जब इस मार्ग से विधानसभा उपाध्यक्ष के कार्यक्रम में पहुंचने का मौका आया तो वहां पर वह अपने लक्जरी शासकीय चार पहिया वाहन में पहुंचनें में असमर्थ हो गई और उन्हे कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा.


लगभग तीन किमी दूर तक वह ट्रैक्टर में सवार होकर कार्यक्रम में पहुंची और जर्जर सड़क को लेकर लोगों के दुख को अपने साथ में बांटने का प्रयास किया. कावरे ने कहा कि वह इस सड़क को अपनी कांग्रेस की सरकार में बनाने का प्रयास करेगी. गांवों को सड़क से जोड़ने का कार्य करेगी, लेकिन इस आवागमन ने सड़कों की जर्जर स्थिति को जरूर बयां कर दिया.

बालाघाट। जिले की हट्टा क्षेत्र की सड़कें इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि इन सड़कों पर गाड़ी चलाना तो दूर की बात है, पैदल चलना भी मुश्किल है. विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे जब उद्यानिकी विभाग द्वारा आयोजित कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं, तो उन्हें अपने लग्जरी वाहन को छोड़कर ट्रैक्टर की सवारी करनी पड़ी.

जर्जर सड़क


हिना कावरे बालाघाट के किरनापुर गृह क्षेत्र में प्रवास पर थी. परसवाड़ा विधानसभा के हट्टा के अंतर्गत उद्यानिकी विभाग की नर्सरी में किसान प्रशिक्षण और वृक्षारोपण का कार्यक्रम कावरे की मुख्य उपस्थिति में सम्पन्न होना था. उद्यान विभाग की संजय निकुंज नाम से संचालित नर्सरी हट्टा व सिहोरा गांव को जोड़ने वाले स्थान पर संचालित हैं, लेकिन यहां की सड़क बहुत ही जर्जर व उबड़-खाबड़ हो गई हैं. जब इस मार्ग से विधानसभा उपाध्यक्ष के कार्यक्रम में पहुंचने का मौका आया तो वहां पर वह अपने लक्जरी शासकीय चार पहिया वाहन में पहुंचनें में असमर्थ हो गई और उन्हे कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा.


लगभग तीन किमी दूर तक वह ट्रैक्टर में सवार होकर कार्यक्रम में पहुंची और जर्जर सड़क को लेकर लोगों के दुख को अपने साथ में बांटने का प्रयास किया. कावरे ने कहा कि वह इस सड़क को अपनी कांग्रेस की सरकार में बनाने का प्रयास करेगी. गांवों को सड़क से जोड़ने का कार्य करेगी, लेकिन इस आवागमन ने सड़कों की जर्जर स्थिति को जरूर बयां कर दिया.

Intro:बालाघाट-बालाघाट जिले की हट्टा क्षेत्र की सङके इतनी खराब व जर्जर हो चुकी है कि आज  विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे को एक स्थानीय कार्यक्रम में शांमिल होने के लिये शासकीय लक्जरी वाहन को छोङकर ट्रेक्टर पर सवारी करनी पङी.... दरअसल हटटा से सिहोरा रोड पर संजय निकुंज में उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया था ..लेकिन यहां तक पहुंचने वाली सड़क जर्जर व  खराब होने के कारण ट्रेक्टर पर सवार होकर हिना कांवरे को रोपणी तक पहुंचना पङा...। इस दौरान रोपणी का भ्रमण कर वहां पर लगे पौधों के बारे में जानकारी ली। साथ ही  उन्होंने रोपणी में आम का पौधा लगाकर वृक्षारोपन का शुभारंभ कियाBody:सुश्री हिना  कावरे आज बालाघाट के किरनापुर गृह क्षेत्र में प्रवास पर थी। इस दौरान परसवाड़ा विधानसभा के हटटा के अंतर्गत उद्यानिकी विभाग की नर्सरी में किसान प्रशिक्षण और वृक्षारोपण का कार्यक्रम सुश्री कावरे की मुख्य उपस्थिति में सम्पन्न होना था।
उद्यान विभाग की संजय निकुंज नाम से संचालित नर्सरी हटटा व सिहोरा गांव को जोड़ने वाले स्थान पर संचालित हैं। लेकिन इस स्थान की सड़क बहुत ही जर्जर व उबड़-खाबड़ हो गई हैं। जहां पर अन्य चार पहिया वाहन का निकलना मुश्किल हो गया हैं। चूंकि इसी मार्ग से आधा सैकड़ा बच्चें स्कूल आवागमन भी करते हैं। 
पर जब इस मार्ग से विधानसभा उपाध्यक्ष के कार्यक्रम में पहुंचने का मौका आया तो वहां पर वह अपने लक्जरी शासकीय  चार पहिया वाहन में पहुंचनें में असमर्थ हो गई थी। ऐसे में कार्यक्रम निरस्त हो सकता था। 
लेकिन सुश्री कावरे ने किसानों से जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम होने के चलते वहां पहुंचना सुनिश्चित किया और वह ट्रेक्टर में सवार हो गई। लगभग तीन किमी दूर तक वह टै्रक्टर में सवार होकर कार्यक्रम में पहुंची और जर्जर सड़क को लेकर लोगों के दुख को अपने साथ में बांटने का प्रयास किया। Conclusion:सुश्री कावरे ने कहा कि वह इस सड़क को अपनी कांग्रेस की सरकार में बनाने का प्रयास करेगी। गांवों को सड़क से जोड़ने का कार्य करेगी। लेकिन इस आवागमन ने सड़कों की जर्जर स्थिति को जरूर बयां कर दिया
बाईट- सुश्री हिना कावरे विधानसभा उपाध्यक्ष

श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
Last Updated : Jul 3, 2019, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.