आगर मालवा। सुसनेर शहर के मालीपुरा में सालों से चली आ रही रहवासियों की एक गंभीर समस्या की मांग आज तक पूरी नही हो पायी है. यहां के लोगों के घर भी कच्चे से पक्के बन गए हैं, लेकिन आज तक पक्का नहीं बन सका. इसके चलते हर साल बारिश के मौसम में इस नाले का पानी रहवासियों के घरो में भरा जाता है. ऐसे में आसपास के करीब 100 से भी अधिक रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इस समस्या को लेकर वार्ड पार्षद से लेकर यहां रहने वाले लोग कई बार नगर परिषद के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन आज तक किसी ने इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया. अब मानसून आने में कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में रहवासियों ने पार्षद के साथ मिलकर एक बार फिर से मांग उठाई है कि समय रहते इस समस्या का स्थाई हल किया जाए, ताकि बारिश के मौसम में रहवासियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
रहवासियों ने बताया कि हर बार जब तेज बारिश होती है तो नाला नदी की तरह ओवरफ्लो हो जाता है. जिसका पानी पूरे घर में भरा जाता है, कई बार तो सारा सामान गीला हो जाने के कारण वो भोजन तक नहीं बना पाते हैैं.
वहीं सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा का कहना है कि नाले का प्रस्ताव बनाकर तैयार हो चुका है. जेसे ही नाले की स्वीकृति परिषद की बैठक में मिलेगी, टेंडर आमंत्रित कर काम शुरू करवाया जाएगा.
बता दें कि करीब एक किलोमीटर ये नाला डाक बंगले से शुरू होकर हरिजन कालोनी, सिंचाई विभाग, मेना रोड, मालीपुरा और नरबदिया नाला से होते हुएं कंठाल नदी के बाहरी हिस्से में जाकर मिलता है. कुछ जगहो पर तो नगर परिषद के द्वारा इस नाले को पक्का बना दिया गया है, लेकिन मालीपुरा क्षेत्र ही ऐसा बचा हुआ है, जहां पर रहवासी इलाका होने के बाद भी इसको पक्का नहीं बनाया गया. जिसके कारण हर बारिश के मौसम में रहवासीयों को परेशानी होती है.