गुना। दिग्विजय सिंह शासनकाल में दो बार राज्य मंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवनारायण मीणा का रुद्रप्रयाग में निधन हो गया है. शिवनारायण मीणा चचौड़ा के रहने वाले थे आज उनके पार्थिव को चाचौड़ा लाया जाएगा, जहां उन्हें मुखाग्नि दी जाएगी.
संक्षिप्त परिचय
⦁ दिग्विजय सिंह शासनकाल में दो बार राज्य मंत्री रहे शिवनारायण मीणा.
⦁ चार बार चाचौड़ा विधानसभा से विधायक रहे हैं शिवनारायण मीणा.
⦁ कांग्रेस के वरिष्ठ एवं कद्दावर नेताओं में से माने जाते थे.
⦁ चाचौड़ा के किताखेड़ी के रहने वाले थे शिवनारायण मीना.