सीधी। शहर में आज जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंंप कर 5 जून को आए निसर्ग तूफान से गरीबोंं के नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए मांग की गई कि निसर्ग तूफान से हुए नुकसान का मुआयना कर 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए.
![Congress gave memorandum to Chief Minister](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10:29_mp-sid-03-congres-gyapan-avb-7204417_08062020221216_0806f_1591634536_784.jpg)
बहरहाल निसर्ग नामक चक्रवाती तूफान की वजह से जिले के तीन गांव काफी प्रभावित हुए हैंं. कच्चे मकान को अधिक नुकसान हुआ है. कांग्रेस पार्टी सरकार से 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की मांग कर रही है. अब देखना ये होगा कि कांग्रेस द्वारा की मांग सरकार कब तक पूरी करती है.