खरगोन। इन दिनों महेश्वर में सलमान खान कि फिल्म दबंग 3 की शूटिंग चल रही है. फिल्म की शूटिंग देखने सलमान का एक नन्हा फैन महेश्वर पहुंचा, यह मासूम कैंसर से पीड़ित है. जानकारी लगते ही सलमान ने अपने नन्हे फैन से मुलाकात की.
दरअसल, गुरुवार को महेश्वर में 43 डिग्री तापमान में दबंग फिल्म का गाना फिल्माया जा रहा था. तभी एक कैंसर पीड़ित बच्चा सलमान से मिलने पहुंचा. जैसे ही सलमान को इस बारे में पता चला तो उन्होंने उस बच्चे को बुलाकर उससे मुलाकात की और उसे ऑटोग्राफ भी दिया. इस दौरान सलमान ने अपने नन्हें फैन से बातचीत भी की.
गौरतलब है कि पिछले 5 दिन से सलमान और सोनाक्षी सिन्हा महेश्वर में शूटिंग कर रहे हैं. इस बीच फिल्म की शूटिंग के दौरान यूनिट की गड़बड़ी के कारण कई बार विरोध भी हो चुका है.