ETV Bharat / briefs

लोकसभा चुनाव 2019: 'रन फॉर मोदी अगेन' में युवाओं ने लगाई दौड़ - जाति

'रन फॉर मोदी अगेन' कार्यक्रम के तहत इंदरगंज से शिंदे की छावनी तक 'लक्ष्य हमारा मोदी दोबारा' के नारों के साथ 50 शहरों की यात्रा करने वाले समीर सिंह और स्नेहा सिंह ने दौड़ लगाई.

रन फॉर मोदी अगेन
author img

By

Published : May 3, 2019, 9:15 PM IST

ग्वालियर। जिले में 'रन फॉर मोदी अगेन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 50 शहरों की यात्रा करने वाले समीर सिंह और स्नेहा सिंह शामिल हुए. समीर सिंह और स्नेहा सिंह ने शहर के इंदरगंज चौराहे से शिंदे की छावनी तक 'लक्ष्य हमारा मोदी दोबारा' के नारे लगाते हुए युवाओं के साथ दौड़ लगाई.

रन फॉर मोदी अगेन

इस मौके पर ग्वालियर महानगर के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा भी मौजूद रहे. रन फॉर मोदी अगेन की शुरुआत 25 मार्च को इंडिया गेट से की गई थी. जो कि उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान होते हुए मध्य प्रदेश में आई है.

अब तक समीर सिंह और स्नेहा सिंह ने देश के 39 शहरों में नमो अगेन दौड़ लगाई है. रन फॉर मोदी अगेन देश के 50 शहरों में पहुंचती हुई 13 मई को अमृतसर में पूरी होगी.

ग्वालियर। जिले में 'रन फॉर मोदी अगेन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 50 शहरों की यात्रा करने वाले समीर सिंह और स्नेहा सिंह शामिल हुए. समीर सिंह और स्नेहा सिंह ने शहर के इंदरगंज चौराहे से शिंदे की छावनी तक 'लक्ष्य हमारा मोदी दोबारा' के नारे लगाते हुए युवाओं के साथ दौड़ लगाई.

रन फॉर मोदी अगेन

इस मौके पर ग्वालियर महानगर के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा भी मौजूद रहे. रन फॉर मोदी अगेन की शुरुआत 25 मार्च को इंडिया गेट से की गई थी. जो कि उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान होते हुए मध्य प्रदेश में आई है.

अब तक समीर सिंह और स्नेहा सिंह ने देश के 39 शहरों में नमो अगेन दौड़ लगाई है. रन फॉर मोदी अगेन देश के 50 शहरों में पहुंचती हुई 13 मई को अमृतसर में पूरी होगी.

Intro:एंकर-- ग्वालियर में रन फॉर मोदी अगेन का कार्यक्रम हुआ जिसमें 50 शहरों की यात्रा करने निकले समीर सिंह और स्नेहा सिंह ने शहर के इंदरगंज चौराहे से शिंदे की छावनी तक लक्ष्य हमारा मोदी द्वारा नारे लगाते हुए युवाओं के साथ दौड़ लगाई। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के ग्वालियर महानगर के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा भी मौजूद रहे। Body: वीओ-- दरअसल बता दें कि रन फॉर मोदी अगेन की शुरुआत 25 मार्च को इंडिया गेट से की गई थी जोकि उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड गोवा महाराष्ट्र राजस्थान होते हुए मध्य प्रदेश में आई है अब तक समीर सिंह और स्नेहा सिंह द्वारा देश के 39 शहरों में नमो अगेन दौड़ लगाई है रन फॉर मोदी अगेन देश के 50 शहरों में पहुंचती हुई 13 मई को अमृतसर में पूरी होगी।


Conclusion:बाइट--स्नेहा सिंह- अभिनेत्री

बाइट--समीर सिंह--धावक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.