भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का उपयोग करें और भारतीय लोकतंत्र में अपनी सार्थक भूमिका निभाएं.
रविवार को राजधानी भोपाल में 'रन फॉर डेमोक्रेसी' का आयोजन किया गया. जिसमें कलेक्टर सुदाम खाड़े, स्वीप आइकॉन सृस्टि देशमुख समेत सैकड़ों की संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सुदाम खाड़े ने कहा कि भोपाल में 12 मई को मतदान होने जा रहा है. शहर के लोगों और खासकर युवाओं से अनुरोध है कि वह चुनाव में अपने मत का उपयोग जरूर करें.
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में मतदान को लेकर जो उदासीनता है, उसे कम करने के लिए लगातार कई कोशिशें की जा रही हैं. वहीं यूपीएसी टॉपर और भोपाल की स्वीप आइकॉन सृष्टि जयंत देशमुख ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत अच्छा मौका है कि मैं भोपाल के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रेरित कर सकूं. मैं यहीं कहूंगी कि जिद करें, वोट करें.