भोपाल। आयकर विभाग द्वारा मध्यप्रदेश में की गई छापेमार कार्रवाई के दौरान कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. मध्यप्रदेश में दिल्ली आयकर निदेशालय द्वारा की गई सर्चिंग में पता चला है कि यहां लगभग 281 करोड़ रुपए की बेहिसाब नगदी जब्त की गई है.
यह राशि व्यवसाय, राजनीति और सार्वजनिक सेवा जैसे कई क्षेत्रों में अलग-अलग व्यक्तियों ने एकत्रित की गई है. नगदी का एक हिस्सा दिल्ली के एक प्रमुख राजनीतिक दल के मुख्यालय को भी दिया गया है, जिसमें लगभग 20 करोड़ रुपए शामिल थे. यह पैसा राजनीतिक पार्टी के मुख्यालय में एक वरिष्ठ अधिकारी के तुगलक रोड, नई दिल्ली स्थित आवास पर दिए गए थे.
इसमें यह भी बताया गया है कि 14.6 करोड़ रुपए की बेहिसाब नगदी, 252 बोतल शराब, कुछ हथियार, बाघ और अन्य जीवों की खाल भी बरामद की गई है. आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे ने इस छापेमार कार्रवाई के दौरान बाघ और अन्य जीवों की मिली खाल पर कार्रवाई की मांग उठाई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से सरकार के द्वारा इस मामले में जांच टीम गठित करने की मांग की है.