ETV Bharat / briefs

विदिशा: सड़क पर थिरकने लगे राधा-कृष्ण, लोगों का मोहा मन - विदिशा

रैकवार समाज द्वारा आज केवट जयंती धूमधाम से मनाई गई, मुख्य सड़कों से निकाला गया चल समारोह, राधा-कृष्ण सड़कों पर थिरकते नजर आए तो नाव और उसमें बैठे राम सीता लक्षमण ने लोगों का मन मोहा

केवट जयंती मनाते रैकवार समाज
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 7:40 PM IST

विदिशा। विदिशा में रैकवार समाज द्वारा आज केवट जयंती धूमधाम से मनाई गई. इसके लिए शहर की मुख्य सड़कों पर चल समारोह के रूप में जुलूस निकाला गया. वहीं इस दौरान राधा-कृष्ण सड़कों पर थिरकते नज़र आये, तो चल समारोह में एक नाव और उसमें बैठे राम सीता लक्षमण ने लोगों का मन मोह लिया. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

रैकवार समाज द्वारा केवट जयंती कई सालों से विदिशा में धूमधाम से मनाई जा रही है. धार्मिक नगरी होने के कारण यहां हर जयंती धूमधाम से मनाई जाती है. माधव गंज से लेकर तिलक चौक चौराहे तक पूरा शहर भक्तिमय हो गया. यह जुलूस भोगी समाज, रैकवार समाज द्वारा किया जाता है.

केवट जयंती मनाते रैकवार समाज

शहर के मुख्य मार्गों पर नाव, कृष्ण और राधा का अनोखा दृश्य इस केवट जयंती में देखते मिला. जुलूस के साथ डीजे के साउंड पर थिरकते लोगों ने इस चल समारोह में खूब बढ़-चढ़ कर भाग लिया. निषादराज केवट ने भगवान राम को वनवास के दौरान माता सीता और लक्ष्मण के साथ अपने नाव में बैठाकर गंगा पार करवाया था. केवट जयंती समूचे देश मे रैकवार समाज द्वारा धूमधाम से मनाई जाती है.

विदिशा। विदिशा में रैकवार समाज द्वारा आज केवट जयंती धूमधाम से मनाई गई. इसके लिए शहर की मुख्य सड़कों पर चल समारोह के रूप में जुलूस निकाला गया. वहीं इस दौरान राधा-कृष्ण सड़कों पर थिरकते नज़र आये, तो चल समारोह में एक नाव और उसमें बैठे राम सीता लक्षमण ने लोगों का मन मोह लिया. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

रैकवार समाज द्वारा केवट जयंती कई सालों से विदिशा में धूमधाम से मनाई जा रही है. धार्मिक नगरी होने के कारण यहां हर जयंती धूमधाम से मनाई जाती है. माधव गंज से लेकर तिलक चौक चौराहे तक पूरा शहर भक्तिमय हो गया. यह जुलूस भोगी समाज, रैकवार समाज द्वारा किया जाता है.

केवट जयंती मनाते रैकवार समाज

शहर के मुख्य मार्गों पर नाव, कृष्ण और राधा का अनोखा दृश्य इस केवट जयंती में देखते मिला. जुलूस के साथ डीजे के साउंड पर थिरकते लोगों ने इस चल समारोह में खूब बढ़-चढ़ कर भाग लिया. निषादराज केवट ने भगवान राम को वनवास के दौरान माता सीता और लक्ष्मण के साथ अपने नाव में बैठाकर गंगा पार करवाया था. केवट जयंती समूचे देश मे रैकवार समाज द्वारा धूमधाम से मनाई जाती है.

Intro:निषादराज केवट , रामायण का एक पात्र है जिसमे प्रभु श्री राम को वनवास के दौरान माता सीता और लक्ष्मण के साँथ अपने नाव में बैठाकर गंगा पार करवाया था इसका वर्णन रामायण में भी किया गया है तब से लेकर आज तक केवट जयंती समूचे देश मे रेखबार समाज द्वारा धूमधाम से मनाई जाती है आज विदिशा में भी यह जयंती धूमधाम से मनाई गई शहर की मुख्य सड़कों पर चल समाहरोह के रूप में जुलूस निकाला गया सड़को खूब थिरके कृष्ण राधा


Body:विदिशा शहर के मुख्य मार्गो पर नाव , कृष्ण और राधा का अनोखा दृश्य इस केवट जयंती में देखते मिला कृष्ण राधा सड़को पर थिरकते नज़र आये तो चल समारोह में एक नाव उसमे बैठे सीता लक्षमण ने लोगो का मन मोह लिया जुलूस के साँथ डीजे के साउंड पर थिरकते लोगो ने यह चल समारोह में भाग लिया केवट जयंती कई सालों से विदिशा में धूमधाम से रेखबार समाज द्वारा मनाई जा रही है धार्मिक नगरी होने के कारण यहां हर जयंती धूमधाम से मनाई जाती है खास बात यहां हर जयंती के स्वागत सत्कार भी खूब धूमधाम से किया जाता है ।


Conclusion:माधव गंज से लेकर तिलक चोक चौराहे तक पूरा शहर भक्ति मय हो गया यह जुलूस भोगी समाज ,रेखवार समाज द्वारा किया जाता है आज के दिन बड़ी संख्या में पूजा अर्चना की जाती है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.