विदिशा। कोरोना संकट के बीच प्रदेश के स्वास्थ विभाग प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने अस्पताल में सप्लाई किये जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट के अलावा विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया.
दौरे पर आए प्रमुख सचिव ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है, पहले की तुलना में अब जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बहुत दुरुस्त हो चुकी हैं, पुराने अस्पताल में लोगों की लगातार शिकायतें मिलती थी, पलंग की कमी थी. लेकिन जब से ये नए अस्पताल में शिफ्ट हुआ है, तब से अस्पताल की व्यवस्था पटरी पर आ गई है. दूसरे शहरों के मुकाबले जिला अस्पताल की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है, डॉक्टर भी समय पर अस्पताल पहुंच रहे हैं.
सचिव ने जिला अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण करते हुए कहा कोराना काल में हमारे प्रदेश के डॉक्टर एक योद्धा की तरह इस बीमारी से जंग लड़ रहे हैं. काफी मरीज भी कोरोना जैसी भयंकर महामारी से ठीक हो चुके हैं. आगे भी प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था और अच्छी होंगी, जहां-जहां भी कमियां पाई जाती हैं, हमारी पूरी टीम उन कमियों को दूर करने का लगातार प्रयास कर रही है.