भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने बुधवार को सीएम कमलनाथ पर तंज भरा ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कमलनाथ को रोतेला मुख्यमंत्री बताया. उन्होंने लिखा कि मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री जनता की समस्याओं को दूर करने वाला और जिसकी वाणी में हनक और खनक हो ऐसा होना चाहिए.
प्रभात झा के ट्वीट के जवाब में कांग्रेस ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जनता को खुश और प्रसन्न रखेंगे. रोने का समय तो भ्रष्ट भाजपाइयों का आया है. प्रभात झा ने ट्विटर पर लिखा था कि मध्यप्रदेश को रौतेला मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं को दूर करने वाला और जिन की वाणी में हनक और खनक हो ऐसा मुख्यमंत्री चाहिए.
-
मध्य प्रदेश को रोतेला मुख्यमंत्री नहीं बल्कि जनता की समस्याओं को दूर करने वाला और जिनकी वाणी में हनक और खनक हो उसे मुख्यमंत्री होना चाहिए। @BJP4India @BJP4MP @ChouhanShivraj @MPRakeshSingh @OfficeOfKNath
— Prabhat Jha (@jhaprabhatbjp) June 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मध्य प्रदेश को रोतेला मुख्यमंत्री नहीं बल्कि जनता की समस्याओं को दूर करने वाला और जिनकी वाणी में हनक और खनक हो उसे मुख्यमंत्री होना चाहिए। @BJP4India @BJP4MP @ChouhanShivraj @MPRakeshSingh @OfficeOfKNath
— Prabhat Jha (@jhaprabhatbjp) June 5, 2019मध्य प्रदेश को रोतेला मुख्यमंत्री नहीं बल्कि जनता की समस्याओं को दूर करने वाला और जिनकी वाणी में हनक और खनक हो उसे मुख्यमंत्री होना चाहिए। @BJP4India @BJP4MP @ChouhanShivraj @MPRakeshSingh @OfficeOfKNath
— Prabhat Jha (@jhaprabhatbjp) June 5, 2019
सीएम कमलनाथ पर किये गये इस तंज के जवाब में प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि प्रभात झा से मैं कहना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश को ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जो अपने कामों से जनता को खुश और प्रसन्न रखेगा. जनहित का हमेशा काम करेगा, पर यह सही है कि वह ऐसा हनक और खनक वाला मुख्यमंत्री है कि उनके कार्यकाल में भ्रष्ट भाजपाई रोते हुए मिलेंगे. उनका रोतेलापन 5 साल तक देखने को मिलेगा.