ETV Bharat / briefs

भ्रष्टाचार के भेंट चढ़े प्रधानमंत्री आवाय योजना के तहत बने मकान, घटिया निर्माण से हितग्राहियों में रोष - pradhanmantri awas yojana

टीकमगढ़। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए आवास गरीबों के लिए दूर की कौड़ी साबित होते दिख रहे हैं. योजना के तहत बनाए गए मकानों में ना तो पानी की व्यवस्था है और ना ही कोई अन्य सुविधा. हितग्राहियों ने घटिया निर्माण किए जाने के साथ-साथ ठेकेदार पर पैसे मांगने के भी आरोप लगाए हैं.

टीकमगढ़
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 9:51 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 12:02 AM IST

टीकमगढ़। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए आवास गरीबों के लिए दूर की कौड़ी साबित होते दिख रहे हैं. योजना के तहत बनाए गए मकानों में ना तो पानी की व्यवस्था है और ना ही कोई अन्य सुविधा. हितग्राहियों ने घटिया निर्माण किए जाने के साथ-साथ ठेकेदार पर पैसे मांगने के भी आरोप लगाए हैं.

दूर की कौड़ी साबित होते प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकान

टीकमगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनकर तैयार तो हो गए है लेकिन उन आवासों में ना तो पानी की उचित व्यवस्था है और ना ही बिजली. इसके हितग्रापी ने बताया कि नए आवासों में ना तो पुताई हुई है और ना ही किसी भी प्रकार की कोई सुविधा है. उल्टा ठेकेदार हितग्राहियों से और पैसों की मांग कर रहा है. पार्षद पर आरोप लगाते हुए हितग्राहियों ने कहा कि 'हम लोगों से 2 लाख 25 हजार रुपये ले चुका है इसके बावजूद भी हमारे मकान अब तक तैयार नहीं हुए हैं'.

मामले पर बेलते हुए नगरपालिका परिषद सीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में बीएलसी घटक है, उसका पैसा हितग्राही के खाते में जाता है. जिस चरण का काम पूरा हो जाता है, उस चरण के हिसाब से पैसे डाले जाते है.

टीकमगढ़। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए आवास गरीबों के लिए दूर की कौड़ी साबित होते दिख रहे हैं. योजना के तहत बनाए गए मकानों में ना तो पानी की व्यवस्था है और ना ही कोई अन्य सुविधा. हितग्राहियों ने घटिया निर्माण किए जाने के साथ-साथ ठेकेदार पर पैसे मांगने के भी आरोप लगाए हैं.

दूर की कौड़ी साबित होते प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकान

टीकमगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनकर तैयार तो हो गए है लेकिन उन आवासों में ना तो पानी की उचित व्यवस्था है और ना ही बिजली. इसके हितग्रापी ने बताया कि नए आवासों में ना तो पुताई हुई है और ना ही किसी भी प्रकार की कोई सुविधा है. उल्टा ठेकेदार हितग्राहियों से और पैसों की मांग कर रहा है. पार्षद पर आरोप लगाते हुए हितग्राहियों ने कहा कि 'हम लोगों से 2 लाख 25 हजार रुपये ले चुका है इसके बावजूद भी हमारे मकान अब तक तैयार नहीं हुए हैं'.

मामले पर बेलते हुए नगरपालिका परिषद सीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में बीएलसी घटक है, उसका पैसा हितग्राही के खाते में जाता है. जिस चरण का काम पूरा हो जाता है, उस चरण के हिसाब से पैसे डाले जाते है.

Intro:टीकमगढ़ नगर पालिका में बने घटिया पी एम आवास ओर हित ग्राहियों से अबैध बसूली जारी


Body:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ नगरपालिका में गरिवो को जो पी एम आवास योजना के तहत मकान मिले वह बेहद ही घटिया ओर गुबत्ताहीन बनाये गए और फिर भी ठेकदारों बनाम पार्षदो द्वारा गरीबों से बसूली जारी

वाईट /1 नगीना बानो पीड़ित टीकमगढ़

वाईट /2 संतोष लखेरा पीड़ित टीकमगढ़

वाईट /3 माधुरी शर्मा cmo नगरपालिका परिसद टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ नगर में गरिवो को ठगने का सिलसिला जारी है और उन गरिवो को नगरपालिका के द्वारा पी एम आवास योजना के तहत जो रहने को मकान स्वीकृत हुए थे उनमें जमकर भरस्टाचार किया गया प्रत्येक हितग्राही को एक आवास का 2 लाख 50 हजार रुपया स्वीकृत किया गया था जिसमे यह मकान स्वयं हितग्राही को बनाना था लेकिन यह मकान नगरपालिका के पार्षदो ने ही ठेकेदारी कर यह मकान बनबाये गए जो भेहड़ घटिया बनाये गए यह मकान जो बने है उनमें 2 कमरे लेट बाथ ओर किचिन सामिल है लेकिन नगरपालिका के पार्षद ही ठेकेदार बन कर उन्होंने इन गरिवो के पैसे लेकर यह घटिया मकानों के निर्माण करवाया गया 100 मकान तो अभी भी अधूरे पड़े है और पार्षद हबीब खान पर यहां के लोगो ने आरोप लगाया है कि यह हम लोगो से 2 लाख 25000 हजार रुपया ले चुके है जबकि यह मकान इतने पैसे में नही बल्कि बहुत ही कम पैसे में बनते है फिर भी उन्होंने पैसे तो लेलिये ओर अभी पैसे की मांग कर रहे है और पैसे न देने पर यह हितग्राही का मकान दूसरे को दे रहे है और आवंटित मकान में दुसरो को सामान रख बाकर परेसान किया जा रहा है जिससे यहां के सेकड़ो लोग परेसान है


Conclusion:टीकमगढ़ नगर पालिका की यह पी एम आवास कॉलोनी ढोंगा पर बीड़ी कॉलोनी के पास बनाई गई है और इस कॉलोनी में काफी परेशानिया है रोड नही ओर नालियां नही जिससे लोगो को गंदगी और कीचड़ से निकलना पड़ता गए यहां पर पीड़ित हितग्राही नगीना बानो का कहना रहा कि उनका जो मकान बना है वह काफी घटिया बनाया गया है घर के अंदर फाटक नही है खिड़कियां नही है और पुताई भी नही कीगई ओर जो छत का लेंटर है वह चटका हुआ है मगर सिकायत करने पर कोई नही सुनता है और ठेकेदार हबीब राइन जो कोंग्रेस से पार्षद है उन पर आरोप लगाया कि यह 20 हजार रुपया की मांग करता है कि जबतक पैसे नही दोगी तो यह मकान अधूरा रहेगा इस तरह से टीकमगढ़ नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना की बुरे हाल है वही दूसरा पीड़ित हितग्राही सन्तोष लखेरा का कहना रहा कि हमारा मकान हबीब राइन पार्षद ओर ठेकेदार ने दूसरे को दे दिया और हमारा सामान इस मकान से हटा दिया गया और पैसे की मांग की जा रही है ! तो वही नगरपालिका सी एम ओ का कहना रहा कि हमारा काम मकान बनाने का नही है हम तो हितग्राही के खाते में पैसे डालते गए काम के अनुसार अब वह किस्से बन बनवा रहा यह वह जाने मकान अच्छे बने या फिर घटिया यह वही जाने हमने कोई टेंडर जारी नही किये इसलिए हम कुछ नही कर सकते और मेडम में पलडा झाड़ दिया इससे तो यही जाहिर होता है कि मेडम को सब पता है फिर भी यह गरिवो के साथ न्याय नही करना चाहती जो एक गम्भीर मसला है
Last Updated : Apr 4, 2019, 12:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.