ETV Bharat / briefs

डकैती की योजना बना रहे छह बदमाश धराए, पेट्रोलिंग के दौरान की कार्रवाई

सीहोर जिले की कोतवाली पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं, जिसके चलते धारा 399, 402 एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.

Police thwart robbery scheme
Police thwart robbery scheme
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 10:24 PM IST

सीहोर। शहर की कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने गश्ती के दौरान डकैती की योजना बना रहे 6 आरोपियों को घेराबंदी करते हुए एवन सिटी के पास से धर दबोचा है. जानकारी के मुताबिक रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग रात के अंधेरे में घात लगाकर बैठे हुए हैं, उनके पास कुछ हथियार भी हैं, जिससे ये आशंका व्यक्त की गई कि वे किसी लूट या डकैती की योजना बना रहे है. सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुए टीआई के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

दबिश के दौरान पाया गया कि आरोपी अंधेरे में बैठे हुए थे और नजदीक में ही चांडकपूरी में एक मकान में डकैती की योजना बनाकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को समर्पण करने के लिए कहा लेकिन आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, तभी पुलिस ने दबिश देते हुए सभी आरोपियों को धर दबोचा.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छुरा, हथौड़ी, राड, प्लास जब्त किए हैं, साथ ही आरोपियों के खिलाफ धारा 399, 402 एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. आरोपियों से पूछताछ करने पर घटना स्थल का भी पता चल गया है, जहां वे वारदात को अंजाम देने वाले थे.

सीहोर। शहर की कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने गश्ती के दौरान डकैती की योजना बना रहे 6 आरोपियों को घेराबंदी करते हुए एवन सिटी के पास से धर दबोचा है. जानकारी के मुताबिक रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग रात के अंधेरे में घात लगाकर बैठे हुए हैं, उनके पास कुछ हथियार भी हैं, जिससे ये आशंका व्यक्त की गई कि वे किसी लूट या डकैती की योजना बना रहे है. सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुए टीआई के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

दबिश के दौरान पाया गया कि आरोपी अंधेरे में बैठे हुए थे और नजदीक में ही चांडकपूरी में एक मकान में डकैती की योजना बनाकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को समर्पण करने के लिए कहा लेकिन आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, तभी पुलिस ने दबिश देते हुए सभी आरोपियों को धर दबोचा.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छुरा, हथौड़ी, राड, प्लास जब्त किए हैं, साथ ही आरोपियों के खिलाफ धारा 399, 402 एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. आरोपियों से पूछताछ करने पर घटना स्थल का भी पता चल गया है, जहां वे वारदात को अंजाम देने वाले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.