सीहोर। जिले के बुधनी में पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करने वाले रेत तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें नो एंट्री में रेत का अवैध परिवहन कर रहे डंपरों को पुलिस ने पकड़ा है. इस दौरान पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.
दरअसल, एसपी एसएस चौहान के निर्देश पर बुधनी एसडीओपी शंकर सिंह पटेल एवं थाना प्रभारी संध्या मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान एएसआई संध्या शुक्ला ने अपनी जान की परवाह न करते हुए तेज रफ्तार भाग रहे डंपरों का पीछा किया और डंपरों को पकड़ने में सफलता हासिल की. पुलिस के अनुसार इस कार्रवाई में 9 डंपर जब्त किए हैं. पकड़े गए रेत तस्करों पर कलेक्टर के आदेश की अवहेलना, ओवरलोडिंग सहित दूसरी धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा.
बता दें कि जिले में रेत माफिया लगातार नदियों का सीना छलनी कर रहे हैं. लेकिन खनिज विभाग की लापरवाही के कारण इन पर लगाम नहीं लग पाई है और माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. अब देखना ये होगा कि इस मामले में खनिज विभाग क्या कार्रवाई करता है.