सीधी। जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए शनिवार और रविवार दो दिन के लिए टोटल लॉकडाउन लागू किया गया है. इसको लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी. वहीं लॉकडाउन के पहले दिन शहर की जनता ने भी भरपूर सहयोग दिया.
लॉकडाउन के दौरान अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने भी पैदल चलकर खुद ही पूरे बाजार को बंद कराया. साथ ही पूरी तरह से लॉक डाउन होने संबंधी सूचना भी लाउडस्पीकर के माध्यम से पूरे बाजार में प्रसारित की गई. लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पूरी सतर्कता के साथ काम किया. जिसके चलते पहले दिन लॉकडाउन पूरी तरह सफल रहा.
रविवार को भी शहर में टोटल लॉकडाउन रहेगा. जिसका पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक ने सड़क पर 10 पेट्रोलिंग पार्टियां उतारी है, जो कि रात-दिन लगातार गश्त कर रही हैं. शहर के प्रमुख चौराहे पर फिक्स पॉइंट लगाए गए है, जिसके माध्यम से आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है. वहीं लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक घूमते हुए पाए जाने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं.