ETV Bharat / briefs

पेट्रोल पंप बंद होने से परेशान हुए लोग, ब्लैक में 300 रूपये लीटर तक बिका पेट्रोल

author img

By

Published : Aug 3, 2020, 1:51 AM IST

कोरोना महामारी के बीच इंदौर में रक्षाबंधन को लेकर दी गई छूट के दौरान घर के बाहर निकले लोगों को पेट्रोल की कमी से जहां उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरी ओर इसका फायदा उठाते हुए पेट्रोल की ब्लैकमेलिंग करने वालों ने 300 रूपये लीटर में लोगों के पेट्रोल दिए हैं.

Blackmailing petrol
पेट्रोल की कालाबाजारी

इंदौर। कोरोना महामारी के बीच मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र के बाई ग्राम शनि मंदिर के सामने एक दुकानदार खुले में पेट्रोल की बिक्री कर रहा था, जहां वह वाहन चालकों से 1 लीटर पेट्रोल के एवज में 300 रूपये ले रहा था. इस दौरान कई वाहन चालकों ने काफी विरोध भी जताया. वहीं कुछ वाहन चालकों ने पूरे मामले की सूचना संबंधित थाने के साथ ही अधिकारियों को भी दी है, लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई अब तक नहीं की गई है.

रक्षाबंधन के एक दिन पहले रविवार के चलते जिले में लॉकडाउन रहता है. लेकिन सोमवार को रक्षाबंधन होने के कारण रविवार को कई तरह की रियायत जिला कलेक्टर के द्वारा दी गई थी, जिसके चलते कई वाहन चालक अपने गांव में परिवार के साथ राखी मनाने के लिए रविवार को निकल गए, तो वहीं कुछ वाहन चालक जरूरी काम के लिए बाहर निकले. लेकिन जब वह निकले तो कई जगहों पर पेट्रोल पंप पूरी तरीके से बंद मिले. इसका फायदा पेट्रोल की ब्लैकमेलिंग करने वाले उठाते देखे गए,

लिहाजा शहर के कई लोग जब रक्षाबंधन त्योहार के चलते खरीददारी करने निकले तो उन्हें पेट्रोल की किल्लत से जूझना पड़ा. वहीं जहां भी ब्लैक में पेट्रोल मिला तो वहां दो से तीन गुना ज्यादा कीमत में लोगों को पेट्रोल खरीदना पड़ा. ऐसे में लोगों ने जिला प्रशासन की जिम्मेदारियों पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं.

इंदौर। कोरोना महामारी के बीच मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र के बाई ग्राम शनि मंदिर के सामने एक दुकानदार खुले में पेट्रोल की बिक्री कर रहा था, जहां वह वाहन चालकों से 1 लीटर पेट्रोल के एवज में 300 रूपये ले रहा था. इस दौरान कई वाहन चालकों ने काफी विरोध भी जताया. वहीं कुछ वाहन चालकों ने पूरे मामले की सूचना संबंधित थाने के साथ ही अधिकारियों को भी दी है, लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई अब तक नहीं की गई है.

रक्षाबंधन के एक दिन पहले रविवार के चलते जिले में लॉकडाउन रहता है. लेकिन सोमवार को रक्षाबंधन होने के कारण रविवार को कई तरह की रियायत जिला कलेक्टर के द्वारा दी गई थी, जिसके चलते कई वाहन चालक अपने गांव में परिवार के साथ राखी मनाने के लिए रविवार को निकल गए, तो वहीं कुछ वाहन चालक जरूरी काम के लिए बाहर निकले. लेकिन जब वह निकले तो कई जगहों पर पेट्रोल पंप पूरी तरीके से बंद मिले. इसका फायदा पेट्रोल की ब्लैकमेलिंग करने वाले उठाते देखे गए,

लिहाजा शहर के कई लोग जब रक्षाबंधन त्योहार के चलते खरीददारी करने निकले तो उन्हें पेट्रोल की किल्लत से जूझना पड़ा. वहीं जहां भी ब्लैक में पेट्रोल मिला तो वहां दो से तीन गुना ज्यादा कीमत में लोगों को पेट्रोल खरीदना पड़ा. ऐसे में लोगों ने जिला प्रशासन की जिम्मेदारियों पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.