श्योपुर। विजयपुर थाना अंतर्गत लुहसघानी रोड पर दो बाइकों के बीच आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हैं, जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
स्थानीय लोगों ने घायलों को विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम धीरसिंह कुशवाह है, जिसकी उम्र 20 साल थी. वो जो बडाखेडा का रहने वाला था.
वहीं उसके साथ बाइक पर सवार सुरेश कुशवाह का इलाज जारी है. दूसरी बाइक पर सवार राकेश कुशवाह और सोनेराम कुशवाह की भी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.