सीधी। शहर में गुरुवार को विधि महाविद्यालय की मांग पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में अतिक्रमण के विरोध में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. एनएसयूआई ने विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम सीधी उपखण्ड अधिकारी नीलाम्बर मिश्रा को ज्ञापन सौंपा.
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन सीधी द्वारा छात्र हित में विभिन्न मांगें रखी गई. जिसमें सबसे पहले जिले में विधि महाविद्यालय को पुनः जल्द से जल्द शुरु कराने, संजय गांधी महाविद्यालय की भूमि का सीमांकन कर त्वरित अतिक्रमण मुक्त कराए जाने समेत कई मांगें शामिल हैं. एनएसयूआई के मुताबिक उन्होंने इससे पहले भी अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था. लेकिन अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. बता दें कि सीधी जिले में विगत कई सालों से विधि महाविद्यालय बंद है. जिससे छात्रों को विधि का अध्ययन करने के लिए दूसरे जिलों में जाना पड़ता है.
वहीं दूसरी ओर कई सालों से अतिक्रमणकारियों ने महाविद्यालय के नाम आवंटित भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ है. जिसमें महाविद्यालय के पूर्व और वर्तमान कर्मचारी शामिल हैं. जिसके विरोध में एनएसयूआई ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया.