बुरहानपुर। जिले में शहरभर से कचरा उठाने वाले वाहनों में नगर निगम ने लोकेशन ट्रैस करने के लिए जीपीएस चिप तो लगावा दिया है लेकिन, निगम के अधिकारियों ने मॉनिटरिंग के लिए न रूम बनाया है, न ही स्क्रीन लगाई है. इतना ही नहीं मॉनिटरिंग के लिए कोई कर्मचारी भी नियुक्त नहीं किया गया है.
बुरहानपुर में नगर निगम 53 से अधिक कचरा वाहनों पर प्रति माह लाखों रुपये के इंधन की खपत हो रही है. वाहन विभाग के अधिकारी की लापरवाही के चलते निगम प्रशासन की मंशा पर पानी फिर रहा है. नेता प्रतिपक्ष अकील औलिया ने वाहन विभाग पर इंधन की खपत में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है तो वहीं निगमायुक्त भगवानदास भूमरकर अब इन वाहनों की ट्रैकिंग के लिए मॉनिटरिंग रूम बनाने और इसकी मॉनिटरिंग के कार्य के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की बात कह रहे हैं.