ETV Bharat / briefs

13 सौ लोगों ने शुरु की नई जिंदगी, एसपी ने पौधा भेंटकर दी शुभकामना - mukhymntri knyaadaan plan

धार जिले के सिंघाना गांव में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह सम्मेलन आयोजित किया गया. 1287 हिन्दू जोड़े परिणय सूत्र में बंधे तो वहीं मुस्लिम समुदाय के 30 जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ.

विवाह एवं निकाह सम्मेलन
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 6:26 PM IST

धार। जिले के सिंघाना ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह सम्मेलन आयोजित किया गया. 1287 हिन्दू जोड़े परिणय सूत्र में बंधे तो वहीं मुस्लिम समुदाय के 30 जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हीरालाल अलावा, कलेक्टर श्रीकांत बनोठ और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह मौजूद रहे.

विवाह एवं निकाह सम्मेलन


क्या है मामला-
⦁ धार जिले के सिंघाना गांव में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाद एवं निकाह सम्मेलन आयोजित.
⦁ सम्मेलन में 1287 हिन्दू जोड़े का विवाह और 30 मिस्लिम जोड़े का निकाह सम्पन्न हुआ.
⦁ इस सम्मेलन में सात जिले के वर-वधू कन्यादान योजना का लाभ लेने पहुंचे.
⦁ विवाह सम्मेलन में मुख्यअतिथि के रूप में मनावर विधायक हीरालाल अलावा, धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ व पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह उपस्थित रहे.
⦁ एसपी ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए पौधा भेट किया. वहीं सफल आयोजन के लिए पंचायत कें उपसरपंच संदीप अग्रवाल की सराहना की.

धार। जिले के सिंघाना ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह सम्मेलन आयोजित किया गया. 1287 हिन्दू जोड़े परिणय सूत्र में बंधे तो वहीं मुस्लिम समुदाय के 30 जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हीरालाल अलावा, कलेक्टर श्रीकांत बनोठ और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह मौजूद रहे.

विवाह एवं निकाह सम्मेलन


क्या है मामला-
⦁ धार जिले के सिंघाना गांव में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाद एवं निकाह सम्मेलन आयोजित.
⦁ सम्मेलन में 1287 हिन्दू जोड़े का विवाह और 30 मिस्लिम जोड़े का निकाह सम्पन्न हुआ.
⦁ इस सम्मेलन में सात जिले के वर-वधू कन्यादान योजना का लाभ लेने पहुंचे.
⦁ विवाह सम्मेलन में मुख्यअतिथि के रूप में मनावर विधायक हीरालाल अलावा, धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ व पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह उपस्थित रहे.
⦁ एसपी ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए पौधा भेट किया. वहीं सफल आयोजन के लिए पंचायत कें उपसरपंच संदीप अग्रवाल की सराहना की.

Intro:रिपोर्टर - अशोक पाटीदार विधानसभा मनावर
Mp-dhr-manawar-kanyadan-ashok patidar-30.06.19
Mo.8966927730
मनावर विधानसभा के ग्राम पंचायत सिंघाना में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का सम्मेलन हुआ मुख्य अतिथि डॉ हीरालाल अलावा विधायक मनावर धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ व पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह मौजूद रहेBody:धार जिले के मनावर विधानसभा के ग्राम पंचायत सिंघाना में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह व निकाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसमें 1287 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे तो वही मुस्लिम समुदाय के 30 जोड़ों का भी निकाह हुआ जिसमें मनावर के इतिहास में सबसे बड़ा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें धार जिले की विधानसभा मनावर के ग्राम पंचायत सिंघाना में 7 जिले के वरवधू कन्यादान योजना का लाभ लेने पहुचे जिसमें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना गरीबो के लिए वरदान साबित हो रही है वही इस मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में मुख्य अतिथि मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ व पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह वर वधु जोड़ो को आशीर्वाद देकर भेंट स्वरूप पौधा दिया गया साथ ही उन्होंने सफल आयोजन के लिए पंचायत कें उपसरपंच संदीप अग्रवाल की सराहना की
बाइट-01-डॉ हीरालाल अलावा विधायक मनावर
बाइट-02-श्रीकान्त बनोठ कलेक्टर धारConclusion:धार जिले की मनावर विधानसभा के ग्राम पंचायत सिंघाना में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह व निकाह सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें 1287 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे जिसमे मुस्लिम समुदाय से 30 जोडो का भी निकाह हुआ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.