पन्ना। बृजपुर थाना अंतर्गत आने वाले अहिरगवां कैम्प से एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी को कुछ लोगों ने बहला फुसला कर अगवा कर लिया. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि मामला दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिससे परेशान परिजनों ने एसपी से न्याय का गुहार लगाई है.
परिजनों के मुताबिक, घटना बीते 13 मई की है. जहां रात के वक्त उनके घर 6 लोग पहुंचे और नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए. जब इस बात की जानकारी परिजनों को मिली तो उन्होंने बृजपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की.
परिजनों का आरोप है कि आरोपी उनकी बेटी को दमचुआ गांव में रखे हुए हैं, जिसकी जानकारी भी उन्होंने पुलिस को दी है. जब पुलिस ने कोई कार्वाई नहीं की तो परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.