डिंडौरी। नगर परिषद क्षेत्र के समनापुर तिराहा से लगे बंधान टोला स्थित सारस परिवार के 16 वर्षीय किशोर को देर रात कोबरा प्रजाति के सर्प ने काट लिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना से जहां पूरा परिवार गमगीन था तो वहीं कोबरा अगले शिकार की तलाश में घर पर ही छिपा बैठा था. लेकिन एक्सपर्ट ने कड़ी मशक्कत के बाद दूसरे दिन उसे खोज निकाला और सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया.
मृतक अनुराग धुर्वे चांद रानी स्कूल का 12वीं का छात्र था. वो रात के समय अपने भाइयों के साथ घर पर पलंग में सो रहा था, तभी उसे सांप ने काट लिया, जिसे परिजन पहचान नहीं सके. जहर का असर दिखते ही परिजन उसे रात में ही जिला चिकित्सालय ले गये, जहां इलाज के दौरान अनुराग ने दम तोड़ दिया.
अनुराग के अंतिम संस्कार में पहुंचे उसके रिश्तेदार भास्कर बर्वे पेशे से स्नेक एक्सपर्ट हैं. वे 20 साल मंडला जिला और 10 सालों से अमरकंटक के इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी में पदस्थ हैं और समाजसेवा भी कर रहे हैं. भास्कर ने घर में सांप पकड़ने के लिए सर्चिंग अभियान चलाया. काफी देर बाद घर के किचन में काले रंग का कोबरा बैठा मिला, जिसे पकड़कर भास्कर ने जंगल में छोड़ दिया.