भोपाल। प्रदेश के नगरीय विकास और आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने भोपाल स्थित विभाग के सभागार में आयोजित बैठक में अमृत योजना को लेकर खासी नाराजगी जताई. उन्होंने बैठक में सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बारिश से पहले शहर को साफ सुथरा बनाया जाए.
मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी नगर निगम में प्रतिदिन पानी की सप्लाई की विस्तृत रिपोर्ट बनाई जाए साथ ही ऐसे जल स्रोत ढूंढे जाएं जहां से पानी की नियमित सप्लाई की जा सके. फ्लो मेजरिंग डिवाइस और टंकियों में स्काडा लगवाए जाने पर उन्होंने जोर दिया .
मंत्री जयवर्धन सिंह ने अमृत योजना में चल रहे कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि समय सीमा में कार्य पूरा करवाने की जिम्मेदारी नगर निगम कमिश्नर की है, साथ ही उन्होंने इस कार्य में लगे कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलवाए जाने की भी बात कही, जयवर्धन सिंह ने सीवेज परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाने पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि पानी के लिए मीटर लगवाए और मीटर रीडिंग के आधार पर ही बिलिंग करें. कचरा कलेक्शन की प्रक्रिया की समय-समय पर समीक्षा की जाए. स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश के शहरों की रैकिंग बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए जाएं. जल भराव क्षेत्र की पहचान कर वहां अभी से समुचित व्यवस्था करने के लिए कार्य किए जाएं. बरसात में पौधारोपण के लिए भी कार्य योजना बनाई जाए.
नगरीय विकास और आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि सूत्र सेवा की बसें जल्द शुरू कराई जाए साथ ही इसके लिए ऑपरेटरों से भी बात की जाए. मंत्री जयवर्धन सिंह ने शहरों को डस्ट फ्री बनाएं जाने को लेकर कहा कि शहर की सभी सड़कों के दोनों ओर पेविंग ब्लॉक लगवाए जाएं साथ ही सीमेंट और कंक्रीट भी करवाने के निर्देश दिए. शहर के महत्वपूर्ण जगहों पर शासकीय जमीनों को चिन्हित करके वहां कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट बनाए जाने की भी बात कही.