छतरपुर। चंदला थाना क्षेत्र के देवरी गांव के पास रात में एक सुरक्षा गार्ड पर नकाब पोश बदमाशों ने हमला बोल दिया. इस जानलेवा हमले में सुरक्षाकर्मी को गंभीर चोटें आई हैं. जिसके चलते उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम सिक्योरटी गार्ड कंपनी में ड्यूटी कर रहा था. तभी कुछ नकाबपोश गुंडे आए और उस पर जानलेवा जानलेवा हमला कर दिया. जिससे उसकी पैर
की उंगली फैक्चर हुई है और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. जिसके बाद उसे लवकुशनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां हालात गंभीर होने का कारण उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया. चंदला थाना क्षेत्र के गुंडों को पुलिस का का कोई भय नहीं है. जिसके चलते क्षेत्र में ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.