ETV Bharat / briefs

इंदौर में ऑड-ईवन फार्मूले के तहत खुलेंगे बाजार, क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया फैसला - odd even formula

इंदौर जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई, जिसमें दुकानों और उद्योग धंधों को फिर शुरू करने को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. अब इंदौर में ऑड इवन फार्मूले के तहत बाजार खोल जाएंगे. पढ़िए पूरी खबर...

Markets will be opened with the odd even formula in Indore
Markets will be opened with the odd even formula in Indore
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 12:37 AM IST

इंदौर। जिले में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले आने के कारण 23 मार्च से ही बाजार बंद हैं, लेकिन प्रशासन ने कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए अब बाजारों को खोलने का फैसला लिया है. संक्रमण का खतरा न हो और नियमों का पालन कराया जा सके, इसके लिए दुकानों को ऑड इवन फार्मूले के तहत खोला जाएगा. यह फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद लिया गया है, जिसमे सभी जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.

Markets will be opened with the odd even formula in Indore
इंदौर में ऑड ईवन फार्मूले से खुल सकेंगे बाजार
ऑड ईवन फार्मूले पर खुलेंगी दुकानेऑड ईवन फार्मूले के तहत शहर के जोन क्रमांक 1 मे मौजूद छोटी दुकानें खोली जा सकेंगी. इसमें शहर का प्रमुख सियागंज और हाथीपाला बाजार शामिल हैं. इन दोनों बाजारों के शुरू होने से ट्रांसपोर्ट नगर में भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा. इसी प्रकार जोन क्रमांक 2 में महारानी रोड सरवटे बस स्टैंड छोटी ग्वालटोली और पटेल प्रतिमा से सटा हुआ इलाके में बाजार खोले जा सकेंगे.गाइडलाइन के साथ बहुत कुछ होगा शुरूबैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया फिलहाल इंदौर में शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट को लेकर स्थिति यथावत है. वहीं जिम और जिम्नेशियम खोले जाने को लेकर एक कमेटी बनाई गई है. इसी प्रकार राऊ क्षेत्र में अब दुकानें शाम को 7 बजे तक खुली जा सकेंगी. उन्होंने खनिज परिवहन की जानकारी देते हुए बताया कि रेत मुरम समेत अन्य खनिजों का परिवहन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक हो सकेगा. इसी प्रकार चाय और नाश्ते की दुकानें सुबह 6 से 10 के बीच खोली जा सकेगी. वहीं शहर में चाय की दुकान के संचालक चाय की होम डिलीवरी अन्य दुकानों पर कर सकेंगे.प्रत्येक जोन में खुलेगी फीवर क्लिनिककोरोना की प्रथम दृष्टया जांच को लेकर शहर में फीवर क्लीनिकों की संख्या दुगनी की जा रही है. कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक अब हर जोन में एक की जगह दो फीवर क्लीनिक होंगी, फीवर क्लीनिक की संख्या बढ़ने से आम लोगों को इलाज एवं चिकित्सा सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी.

इंदौर। जिले में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले आने के कारण 23 मार्च से ही बाजार बंद हैं, लेकिन प्रशासन ने कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए अब बाजारों को खोलने का फैसला लिया है. संक्रमण का खतरा न हो और नियमों का पालन कराया जा सके, इसके लिए दुकानों को ऑड इवन फार्मूले के तहत खोला जाएगा. यह फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद लिया गया है, जिसमे सभी जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.

Markets will be opened with the odd even formula in Indore
इंदौर में ऑड ईवन फार्मूले से खुल सकेंगे बाजार
ऑड ईवन फार्मूले पर खुलेंगी दुकानेऑड ईवन फार्मूले के तहत शहर के जोन क्रमांक 1 मे मौजूद छोटी दुकानें खोली जा सकेंगी. इसमें शहर का प्रमुख सियागंज और हाथीपाला बाजार शामिल हैं. इन दोनों बाजारों के शुरू होने से ट्रांसपोर्ट नगर में भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा. इसी प्रकार जोन क्रमांक 2 में महारानी रोड सरवटे बस स्टैंड छोटी ग्वालटोली और पटेल प्रतिमा से सटा हुआ इलाके में बाजार खोले जा सकेंगे.गाइडलाइन के साथ बहुत कुछ होगा शुरूबैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया फिलहाल इंदौर में शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट को लेकर स्थिति यथावत है. वहीं जिम और जिम्नेशियम खोले जाने को लेकर एक कमेटी बनाई गई है. इसी प्रकार राऊ क्षेत्र में अब दुकानें शाम को 7 बजे तक खुली जा सकेंगी. उन्होंने खनिज परिवहन की जानकारी देते हुए बताया कि रेत मुरम समेत अन्य खनिजों का परिवहन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक हो सकेगा. इसी प्रकार चाय और नाश्ते की दुकानें सुबह 6 से 10 के बीच खोली जा सकेगी. वहीं शहर में चाय की दुकान के संचालक चाय की होम डिलीवरी अन्य दुकानों पर कर सकेंगे.प्रत्येक जोन में खुलेगी फीवर क्लिनिककोरोना की प्रथम दृष्टया जांच को लेकर शहर में फीवर क्लीनिकों की संख्या दुगनी की जा रही है. कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक अब हर जोन में एक की जगह दो फीवर क्लीनिक होंगी, फीवर क्लीनिक की संख्या बढ़ने से आम लोगों को इलाज एवं चिकित्सा सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.