रीवा। जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते आज मनगवां स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 के परीक्षण के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इसके लिए सीएमएचओ आरएस पांडे के द्वारा जिला मुख्यालय से एक टीम भेजी गई थी. जिसने 65 से अधिक लोगों का सैंपल लिया.
एसडीएम एके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर इलैया राजा टी के निर्देशन में मैदानी स्तर पर कार्य करने वाले शासकीय अशासकीय कर्मचारी सहित अन्य लोगों का कोविड-19 का सैंपलिंग कराया गया है. जिससे कि कोरोना जैसी महामारी से कर्मचारियों को बचाया जा सके, यदि किसी को ऐसी कोई परेशानी होती है तो समय में पता लगाया जा सके. इसी को देखते हुए थ्रोट स्वैब स्पेलिंग की गई है. इस दौरान एसडीएम एके सिंह ने स्वयं अपना थ्रोट स्वैब दिया है. साथ ही तहसीलदार दीपका पाव, स्थानीय चिकित्सकों एवं राजस्व महिला बाल विकास नगर पंचायत के कर्मचारियों ने ब्लड सैंपल देकर कोरोना की जांच करवाई है.
कोरोना के कहर से अब हर कोई संक्रमित होता जा रहा है. हाल ही में रीवा रेंज के डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया था. वहीं अपर कलेक्टर इला तिवारी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. इसी को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक अधिकारियों की जांच लिए विशेष कैम्प लगाया गया.