आगर मालवा। जिले में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए भूमि की मांग की गई है. इसको देखते हुए कलेक्टर अवधेश शर्मा ने मंगलवार को तनोडिया, कांकर और पालखेड़ी गांव के पास जमीन देखी है.
![Instructions for identifying land for new industrial area](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07:08:37:1598362717_mp-aga-03-udyogbhumi-photo-mp10007_25082020185758_2508f_1598362078_699.jpg)
इस दौरान कलेक्टर ने औद्योगिक समिति के सदस्यों के साथ भूमि का निरीक्षण करते हुए तहसीलदार कोकांकर एवं पालखेड़ी गांव के पास 20 हेक्टेयर भूमि का जल्द चिन्हांकन करने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिए कि, भूमि का चिन्हांकन कर प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया जाए, ताकि औद्योगिक क्षेत्र हेतु भूमि आवंटित करने की कार्रवाई जल्द पूरी की जा सके.
निरीक्षण के दौरान एसडीएम आगर महेन्द्र सिंह, समिति के सदस्य राजेश मिश्रा, लघु उद्योग भारती आगर इकाई के अध्यक्ष राजेश अरोरा, सचिव रणवीर आंजना, कोषाध्यक्ष ललित कोठारी और सदस्य गोकलेश परमार आदि उपस्थित थे.