इंदौर। शहर के राजवाड़ा में अर्घ्य देकर गुड़ी पड़वा पर्व की शुरुआत की गई. इस मौके पर इंदौर नगर निगम एवं लोक सांस्कृतिक मंच के द्वारा राजवाड़े पर कार्य्रकम हुआ. इसमें शामिल होने के लिए शहर के विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ ही महाराष्ट्र समाज की महिलाएं आकर्षक महाराष्ट्रियन वेशभूषा पहनकर आईं.
लोकसभा स्पीकर सांसद सुमित्रा महाजन और महापौर मालिनी गौड़ ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया. सुमित्रा महाजन के साथ कई महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर नववर्ष का स्वागत किया. महाराष्ट्रियन समाज के द्वारा कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं. वहीं चुनाव नहीं लड़ने पर सुमित्रा महाजन ने कुछ भी कहने से मना कर दिया. उन्होंने लोगों को मिठाईयां खिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी.
महाराष्ट्रियन समाज की मान्यता है कि चैत्र पक्ष की नवरात्रि से नववर्ष की शुरुआत होती है. इसी दिन ब्रह्मा ने सृष्टि का निर्माण किया.