खरगोन। इंदौर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने खरगोन पहुंचकर कलेक्टर सभागार में चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. लोकसभा चुनाव को लेकर मजिस्ट्रेट और पुलिस के आलधिकारियों के साथ उनकी बैठक हुई, जिसमें उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए.
बैठक के बाद कमिश्नर आकाश त्रिपाठी मतगणना स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम और सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण किया. इंदौर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव निष्पक्ष हों, यह हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि कोड ऑफ कंडक्ट के प्रावधानों का कड़ाई से पालन किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने चुनाव में मतदाता सूची में नाम, पोलिंग बूथ वगैरह की तैयारियों का जायजा लिया.इंदौर कमिश्नर ने कहा कि हम शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराएंगे और जो इलाके संवेदनशील हैं, वहां भारी पुलिस बल तैनात रहेगी.