ETV Bharat / briefs

मतदान में पिछड़ा इंदौर, ताई ने कहा- गर्मी भूलकर लोग डालें वोट

इंदौर के ढाई हजार से ज्यादा पोलिंग बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गए. सुबह 10 बजे तक सभी पोलिंग बूथों की गणना के अनुसार 10.97 मतदान हुआ. इसके बाद भी मतदान की गति सामान्य ही बनी रही.

author img

By

Published : May 19, 2019, 3:06 PM IST

सुमित्रा महाजन ने मतदान की अपील की

इंदौर। मतदान को लेकर व्यापक तैयारियां के बावजूद मतदान दिवस के दिन मतदान का प्रतिशत अन्य जिलों की तुलना में कम देखा जा रहा है. इसकी वजह तेज गर्मी बताई जा रही है, जिला निर्वाचन कार्यालय ने शाम तक इंदौर में सर्वाधिक मतदान होने की उम्मीद जताई है.

सुमित्रा महाजन ने मतदान की अपील की

इंदौर के ढाई हजार से ज्यादा पोलिंग बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गए. सुबह 10 बजे तक सभी पोलिंग बूथों की गणना के अनुसार 10.97 मतदान हुआ. इसके बाद भी मतदान की गति सामान्य ही बनी रही. कई पोलिंग बूथों पर सुबह से लगी लाइनें भी कम होती नजर आईं.

11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 23 प्रतिशत तक ही पहुंचा, जबकि इस दौरान इंदौर के आसपास की सीटों पर जारी मतदान के प्रतिशत का आकलन किया जाए, तो इंदौर की तुलना में 11 बजे तक मतदान प्रतिशत देवास में 34.61% , उज्जैन में 29% , मंदसौर में 32.78% , रतलाम में 29.53% , धार में 31.01% , खरगौन में 29.10% और खंडवा में 28.20% रहा है.

इंदौर में उम्मीद से कम मतदान की आशंका के चलते पार्टी नेता सुमित्रा महाजन को भी मतदाताओं से अपील करनी पड़ी. सुमित्रा महाजन ने कहा कि लोग गर्मी को छोड़कर राष्ट्र के लिए मतदान करने अवश्य निकले.हालांकि कम मतदान के बावजूद जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर लोकेश जाटव शाम तक मतदान सर्वाधिक होने को लेकर आशान्वित नजर आए. उन्होंने कहा कि इंदौर जिस तरह सफाई में नंबर वन है. उसी तरह शाम 6 बजे तक मतदान के प्रतिशत में भी नंबर वन होगा.

इंदौर। मतदान को लेकर व्यापक तैयारियां के बावजूद मतदान दिवस के दिन मतदान का प्रतिशत अन्य जिलों की तुलना में कम देखा जा रहा है. इसकी वजह तेज गर्मी बताई जा रही है, जिला निर्वाचन कार्यालय ने शाम तक इंदौर में सर्वाधिक मतदान होने की उम्मीद जताई है.

सुमित्रा महाजन ने मतदान की अपील की

इंदौर के ढाई हजार से ज्यादा पोलिंग बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गए. सुबह 10 बजे तक सभी पोलिंग बूथों की गणना के अनुसार 10.97 मतदान हुआ. इसके बाद भी मतदान की गति सामान्य ही बनी रही. कई पोलिंग बूथों पर सुबह से लगी लाइनें भी कम होती नजर आईं.

11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 23 प्रतिशत तक ही पहुंचा, जबकि इस दौरान इंदौर के आसपास की सीटों पर जारी मतदान के प्रतिशत का आकलन किया जाए, तो इंदौर की तुलना में 11 बजे तक मतदान प्रतिशत देवास में 34.61% , उज्जैन में 29% , मंदसौर में 32.78% , रतलाम में 29.53% , धार में 31.01% , खरगौन में 29.10% और खंडवा में 28.20% रहा है.

इंदौर में उम्मीद से कम मतदान की आशंका के चलते पार्टी नेता सुमित्रा महाजन को भी मतदाताओं से अपील करनी पड़ी. सुमित्रा महाजन ने कहा कि लोग गर्मी को छोड़कर राष्ट्र के लिए मतदान करने अवश्य निकले.हालांकि कम मतदान के बावजूद जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर लोकेश जाटव शाम तक मतदान सर्वाधिक होने को लेकर आशान्वित नजर आए. उन्होंने कहा कि इंदौर जिस तरह सफाई में नंबर वन है. उसी तरह शाम 6 बजे तक मतदान के प्रतिशत में भी नंबर वन होगा.

Intro:Body:

19-may-mp-dhar-b.l.o ki mout





Rajkumar solanki-dhar



9926975755





एंकर-धार जिले की कुक्षी विधानसभा के  डही विकासखंड के मतदान केंद्र 170 पर बी.एल.ओ अधिकारी गारू सिंह  चौगड़ की मौत चुनावी ड्यूटी के दौरान ह्रदय घात की वजह से हो गई, जिन के शव को पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है मृतक  गारूसिंह  धार जिले कि प्राथमिक विद्यालय पूजारापुरा में सहायक अध्यापक के पद पर पदस्थ है.





 मृतक गारू सिंह  की फोटो भेजिए खबर के साथ मे ....


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.