जबलपुर। शहर में बढ़ते पारे ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. अस्पतालों में इन दिनों मौसमी बीमारियों के चलते मरीजों का तांता लगा हुआ है. आलम यह है कि जिला अस्पताल जबलपुर में ही रोजाना सैकड़ों मरीज मौसमी बीमारियों से ग्रस्त होकर इलाज के लिए आ रहे हैं.
जिला अस्पताल जबलपुर में ओपीडी से लेकर वार्डों तक सैकड़ों की संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं. हालात ये हैं कि गर्मी और उमस से जहां लोगों का जीना दूभर हो गया है, तो वहीं पीलिया, डायरिया, टाइफाइड और हीट स्ट्रोक जैसी घातक बीमारी सैकड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है, जबकि उल्टी दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या भी रोजाना बढ़ती जा रही है. अमूमन यही हालात शहर के तमाम निजी और सरकारी अस्पतालों में भी बने हुए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो जिस तरह से लगातार तापमान बढ़ रहा है. ऐसे में लोग लापरवाही की वजह से बीमार हो रहे हैं, जबकि लोगों को चाहिए कि वह धूप से बचे और पानी पीते रहें ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो.