खरगोन। जिले के काटकूट गांव में बस स्टैंड के बन्द नाले से निकलने वाला गन्दा पानी अतिक्रमण की वजह से साफ नहीं हो पा रहा था, लिहाजा प्रशासन यहां अतिक्रमण हटाने पहुंचा. लेकिन मौके पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के सामने अतिक्रमणकारियों ने केरोसिन डालकर धमकाने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि गांव के ही संतोष जाट ने यहां अतिक्रमण किया है.
अतिक्रमण की वजह से सीमेंट के अंडर ग्राउंड डालने में दिक्कत आ रही थी. लिहाजा नाले का गन्दा पानी प्राचीन आड़ी माता मंदिर सहित दुकानों और घरों भर रहा था. लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की. शिकायत के चलते तहसीलदार अमले के साथ समस्या का समाधान करने पहुंचे और संतोष द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने लगे, लेकिन अतिक्रमण हटाने से पहले ही जेसीबी मशीन के सामने सन्तोष जाट पत्नी ज्वाला बाई और मां बसन्ती बाई आकर खड़ी हो गईं. जब तहसीलदार ने उनसे हटने की बात कही, तो उन्होंने अपने कपड़ों पर केरोसिन डालकर आत्महत्या की धमकी दी.
इस मामले में सन्तोष जाट का कहना है कि प्रशासन अतिक्रमण हटाने से पहले कॉलोनी का सीमांकन करे, फिर अतिक्रमण हटाए. वहीं तहसीलदार ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया है.