भोपाल। प्रदेश में चुनाव आचार संहिता के खत्म होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के हुए तबादलों को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि राज्य में तबादला उद्योग फिर शुरू हो गया है.
गोपाल भार्गव ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, '26 मई को चुनाव आयोग ने जैसे ही आचार संहिता हटाई 27 मई को प्रदेश सरकार तबादला उद्योग शुरू कर देती है. मध्यप्रदेश में तबादला उद्योग फिर से चालू हो गया.'
-
26 मई को चुनाव आयोग ने जैसे ही आचार संहिता हटाई 27 मई को प्रदेश सरकार तबादला उद्योग शुरू कर देती है। मध्यप्रदेश में तबादला उद्योग फिर से चालू हो गया।https://t.co/IiT4Erem5v
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) May 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">26 मई को चुनाव आयोग ने जैसे ही आचार संहिता हटाई 27 मई को प्रदेश सरकार तबादला उद्योग शुरू कर देती है। मध्यप्रदेश में तबादला उद्योग फिर से चालू हो गया।https://t.co/IiT4Erem5v
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) May 28, 201926 मई को चुनाव आयोग ने जैसे ही आचार संहिता हटाई 27 मई को प्रदेश सरकार तबादला उद्योग शुरू कर देती है। मध्यप्रदेश में तबादला उद्योग फिर से चालू हो गया।https://t.co/IiT4Erem5v
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) May 28, 2019
बीजेपी चुनाव से पहले भी राज्य सरकार पर तबादला उद्योग चलाने के आरोप लगाती रही है. आचार संहिता खत्म होने के बाद तबादलों का दौर शुरू हुआ तो बीजेपी ने फिर प्रदेश सरकार पर हमला तेज कर दिया है.