शिवपुरी। बैराड़ नगर परिषद कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर सद्भावना दिवस मनाया गया. जिसमें हिंसा का सहारा लिये बिना हर मतभेद को बात-चीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की प्रतिज्ञा ली गई. इस दौरान कोरोना से बचाव के नियमों का पालन किया गया.
![Goodwill Day celebrated in Bairaad Municipal Council](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:49:32:1597929572_mp-shiv-bairad-02-sadbhavnadivas-pkg-mpc10022_20082020182822_2008f_1597928302_111.jpg)
राज्य सरकार सभी शासकीय कार्यालयों में सद्भावना दिवस मनाने का आदेश जारी की थी, इसी कड़ी में बैराड़ नगर परिषद सीएमओ विष्णु कुमार भदकारिया के मार्गदर्शन में नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों ने कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए सद्भावना दिवस मनाया. इस दौरान सभी ने भारतवासियों की भावनात्मक एकता-सद्भावना के लिए कार्य करने की शपथ ली.
अधिकारी-कर्मचारियों ने शपथ ली कि वे जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म या भाषा के आधार पर बिना भेदभाव सभी नागरिकों में भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करेंगे. सद्भावना दिवस पर सभी ने हिंसा का सहारा लिये बिना हर मतभेद को बात-चीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की प्रतिज्ञा की.