ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शील नगर में रहने वाली एक मां को अपनी 18 साल की बेटी को डांट लगाना भारी पड़ गया. मां ने जब अपनी बेटी को ज्यादा मोबाइल चलाने पर डांट लगाई, तो बेटी ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बीकॉम की छात्रा के फांसी लगाने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. सोमवार की रात मां संगीता देवी ने बेटी साक्षी झा को मोबाइल इस्तेमाल करने से रोका. मां की डांट फटकार से साक्षी को इतना गुस्सा आया कि वह अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली.
साक्षी का भाई जब घर लौटा तो देखा उसका कमरा अंदर से बंद था. दरवाजा नहीं खोलने पर झांककर देखा तो उसके होश उड़ गए. साक्षी ने अपने दुपट्टे से फांसी लगा ली थी. परिवार के लोगों ने उसे फौरन नीचे उतारा लेकिन तब तक साक्षी की मौत हो चुकी थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद बहोड़ापुर पुलिस ने मंगलवार को युवती का पोस्टमार्टम कराया. पुलिस पूछताछ कर मामले की जांच में लगी हुई है.