भोपाल। कोरोना संक्रमण की वजह से लगातार टल रही तकनीकी कॉलेजों की परीक्षाओं और क्लासेस को लेकर सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. जिसमें सभी तकनीकी पाठ्यक्रमों के दूसरे सेमेस्टर से लेकर सातवें सेमेस्टर तक के छात्रों को पिछले सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगले सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाएगा. जबकि क्लासेस 17 अगस्त से ऑनलाइन होंगीं. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी है.
डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष और सेमेस्टर के स्टूडेंट्स की थ्योरी और प्रायोगिक परीक्षाएं 27 अगस्त से 14 सितंबर के बीच ऑनलाइन होंगी. ये भी फैसला लिया गया है कि जो स्टूडेंट इसमें सम्मिलित नहीं हो सकेंगे, उनके लिए विशेष ऑनलाइन-ऑफलाइन परीक्षाएं 15 से 23 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी.
वहीं दूसरे सेमेस्टर से लेकर सातवें सेमेस्टर तक के स्टूडेंट्स के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 की नियमित ऑनलाइन क्लासेस 17 अगस्त से शुरू होंगीं. इसके अलावा नए एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए नियमित ऑनलाइन कक्षाएं 15 अक्टूबर से शुरू होंगी.
वहीं इंजीनियरिंग और फॉर्मेसी के स्नातक पाठ्यक्रमों की फाइनल इयर के लास्ट सेमेस्टर के स्टूडेंट की सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षाएं 24 अगस्त से लेकर 9 सितंबर के बीच ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी.