ETV Bharat / briefs

मुरैना : गेट की परीक्षा में टॉप करके शशांक ने किया शहर का नाम रोशन

चंबल अंचल की पहचान अब केवल बीहड़ या डकैत के लिए नहीं रही. अब यहां की पहचान पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में भी हो रही है. शहर के शशांक मंगल ने गेट - 2019 की परीक्षा में देशभर में पहला स्थान प्राप्त कर चंबल का नाम रोशन किया है.

शशांक मंगल
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 5:10 PM IST

मुरैना। चंबल अंचल की पहचान अब केवल बीहड़ या डकैत के लिए नहीं रही. अब यहां की पहचान पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में भी हो रही है. शहर के शशांक मंगल ने गेट - 2019 की परीक्षा में देशभर में पहला स्थान प्राप्त कर चंबल का नाम रोशन किया है. शशांक इस सफलता के पीछे अपने माता पिता, बड़ी बहन और अपने प्रोफेसर का सहयोग मान रहे हैं.

video


शहर के न्यू हाउसिंग कालोनी निवासी कौशल मंगल के पुत्र शशांक मंगल ने गेट परीक्षा में टॉप करने के बाद बिहार राज्य के धनबाद से घर आने पर परिवार में खुशी का माहौल है. लक्ष्य मुश्किल नहीं है ऐसा ही कुछ शशांक ने करके दिखाया है, एक साल पहले गेट की तैयारी शुरू की, फिर प्रोफेसर और परिवार का सहयोग मिला और सफलता हासिल कर ली. जिससे परिवार में काफी खुशी का माहौल है.

वहीं शशांक के अनुसार अगर छात्र सोशल मीडिया से दूर रहें और मन लगाकर मेहनत करें तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.दरअसल शशांक 2015 से ही धनबाद में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं, गेट परीक्षा के लिए शशांक ने 10 से 12 घण्टे पढ़कर एग्जाम में टॉप किया. चंबल अंचल अब पहले जैसा नही रहा. अब यहां शिक्षा के क्षेत्र में, सेना में और भी कई क्षेत्रों में पहुंचकर चंबल के नाम रोशन कर रहे हैं.

मुरैना। चंबल अंचल की पहचान अब केवल बीहड़ या डकैत के लिए नहीं रही. अब यहां की पहचान पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में भी हो रही है. शहर के शशांक मंगल ने गेट - 2019 की परीक्षा में देशभर में पहला स्थान प्राप्त कर चंबल का नाम रोशन किया है. शशांक इस सफलता के पीछे अपने माता पिता, बड़ी बहन और अपने प्रोफेसर का सहयोग मान रहे हैं.

video


शहर के न्यू हाउसिंग कालोनी निवासी कौशल मंगल के पुत्र शशांक मंगल ने गेट परीक्षा में टॉप करने के बाद बिहार राज्य के धनबाद से घर आने पर परिवार में खुशी का माहौल है. लक्ष्य मुश्किल नहीं है ऐसा ही कुछ शशांक ने करके दिखाया है, एक साल पहले गेट की तैयारी शुरू की, फिर प्रोफेसर और परिवार का सहयोग मिला और सफलता हासिल कर ली. जिससे परिवार में काफी खुशी का माहौल है.

वहीं शशांक के अनुसार अगर छात्र सोशल मीडिया से दूर रहें और मन लगाकर मेहनत करें तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.दरअसल शशांक 2015 से ही धनबाद में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं, गेट परीक्षा के लिए शशांक ने 10 से 12 घण्टे पढ़कर एग्जाम में टॉप किया. चंबल अंचल अब पहले जैसा नही रहा. अब यहां शिक्षा के क्षेत्र में, सेना में और भी कई क्षेत्रों में पहुंचकर चंबल के नाम रोशन कर रहे हैं.

Intro:एंकर - चंबल अंचल की पहचान अब केवल बीहड़ या डकैत ही नहीं रहे।अब यहां की पहचान पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में भी हो रही है मुरैना के शशांक मंगल है गेट - 2019 की परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त कर चंबल का नाम रोशन किया है। शशांक इस सफलता के पीछे अपने माता पिता बड़ी बहन और अपने कॉलेज प्रोफेसर का सपोर्ट का होना बता रहे हैं। आज इस सफलता से शशांक और उसका परिवार बहुत खुश है शशांक अब आईओसीएल या पीएसयू जॉइन करना चाहते हैं।

वीओ1 - मुरैना की न्यू हाउसिंग कालोनी निवासी कौशल मंगल के पुत्र शशांक मंगल ने गेट परीक्षा में टॉप आने के बाद बिहार राज्य के धनबाद से घर आने पर परिवार में खुशी का माहौल है।लक्ष्य मुश्किल नहीं है ऐसा ही कुछ शशांक ने करके दिखाया है,1 साल पहले गेट की तैयारी शुरू की फिर प्रोफेसर और परिवार के सपोर्ट पर मेहनत करना शुरू किया। तो आज उसे सफलता मिल ही गई। परिवार में इस सफलता से खुशी का माहौल है,शशांक के अनुसार अगर छात्र सोशल मीडिया से दूर रहें और लगकर मेहनत करें तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

बाईट - शशांक मंगल - छात्र गेट परीक्षा टॉपर


Body:वीओ2 - शशांक 2015 से ही धनबाद में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहा है,गेट परीक्षा के लिए शशांक ने 10 से 12 घण्टे पढ़कर एग्जाम में टॉपर रहा है।मेहनत करने की ठान लो तो कोई भी लक्ष्य दूर नही रहता है।चंबल अंचल अब पहले जैसा नही रहा।अब यहां शिक्षा के क्षेत्र में,आर्मी के क्षेत्र में और भी कई क्षेत्रों में जाकर अपना मुरैना का चंबल के नाम रोशन कर रहे है।

बाईट - शशांक मंगल - छात्र गेट परीक्षा टॉपर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.